profilePicture

दार्जिलिंग में डीइ कार्यालय फूंका

पहाड़ पर हालात फिर बिगड़े. गोजमुमो समर्थकों ने निकाली रैलियां सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ी दार्जिलिंग : मंगलवार की रात को गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के अधीन दार्जिलिंग डिवीजनल इंजीनियरिंग (डीइ) ऑफिस को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. आग लगने की खबर फैलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. तबतक कार्यालय जलकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 9:52 AM
पहाड़ पर हालात फिर बिगड़े. गोजमुमो समर्थकों ने निकाली रैलियां
सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ी
दार्जिलिंग : मंगलवार की रात को गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के अधीन दार्जिलिंग डिवीजनल इंजीनियरिंग (डीइ) ऑफिस को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. आग लगने की खबर फैलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. तबतक कार्यालय जलकर खाक हो चुका था. इस बीच, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शैलाबास स्थित इस कार्यालय की स्पेशल ऑडिट होनेवाली थी. इससे पहले ही यहां आग लगा दी गयी. तीस्ता वैली सार्वजनिक भवन में आग लगा दी गयी.
मंगलवार को ही दार्जिलिंग के राजबाड़ी पंचायत ऑफिस को जला दिया गया. आगजनी का यह आरोप मोरचा समर्थकों पर लगा है. मोरचा द्वारा विरोध प्रदर्शन और उग्र करने और कई स्थानों पर आगजनी किये जाने की घटना के बाद यहां के विभिन्न सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जिला न्यायालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
दार्जिलिंग. दार्जिलिंग शहर में बुधवार को फिर से हालात बिगड़ने लगे, जब सदर पुलिस ने गोजमुमो के केन्द्रीय समिति सदस्य डॉ आरबी भुजेल और श्यामल गुरुंग को गिरफ्तार किया. ऐसे पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लेने की बात कही. दोनों नेताओं को जैसे ही पुलिस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी गोजमुमो समर्थकों को मिली, माहौल गरम हो गया.
उसके बाद मोरचा समर्थकों ने विरोध स्वरूप शहर में विराट रैली निकाली, जो शहर की परिक्रमा करते हुए सदर थाना पहुंची. काफी देर तक सभी लोगों ने थाने का घेराव किया. भीड़ के दबाव में आकर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंहमारी पुलिस आउट पोस्ट के निकट कुछ मोरचा समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. ये सभी एक गाड़ी में सवार थे. पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका और गाड़ी की तलाशी ली. उस समय आरबी भुजेल और श्यामल गुरुंग गाड़ी में ही थे. दोनों को हिरासत में ले लिया गया.

Next Article

Exit mobile version