निगम प्रशासक के तौर पर एस अरुण ने संभाला पदभार

दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के वर्तमान बोर्ड की मियाद समाप्त हो जाने के बाद निगम के कार्य को बहाल रखने के लिए सरकार की ओर से प्रशासक के तौर पर नियुक्त एस अरुण प्रसाद ने गुरुवार को अपना कार्य संभाला. उल्लेखनीय है िक आइएएस अधिकारी श्री प्रसाद निगम के साथ एडीडीए के सीईओ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 9:00 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के वर्तमान बोर्ड की मियाद समाप्त हो जाने के बाद निगम के कार्य को बहाल रखने के लिए सरकार की ओर से प्रशासक के तौर पर नियुक्त एस अरुण प्रसाद ने गुरुवार को अपना कार्य संभाला. उल्लेखनीय है िक आइएएस अधिकारी श्री प्रसाद निगम के साथ एडीडीए के सीईओ का दायित्व भी संभाल रहे हैं. नगर निगम चुनाव होने तथा नये बोर्ड के गठन तक नगर निगम का कार्य प्रशासक ही देखेंगे.
गौरतलब है कि वर्ष 2012 के 29 जून को नगर निगम के वर्तमान बोर्ड का गठन हुआ था. इसकी मियाद इसी महीने पूरी हो गई थी. नियमानुसार मियाद पूरी होने के एक महीने पहले नये बोर्ड के गठन के लिए चुनाव की विज्ञप्ति जारी होनी चाहिये. परन्तु मियाद शेष होने के बाद भी चुनाव की तिथि मुकर्रर नहीं हो पाई है. प्रशासन ने चुनाव आयोग को छह अगस्त चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा है. चुनाव आयोग की ओर से अभी तक चुनाव की तिथि तय नहीं की गई है.

Next Article

Exit mobile version