मुख्यमंत्री को चारों तरफ दिख रहा भाजपा का भूत

ओंदा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने किया सीएम पर कटाक्ष तृणमूल, माकपा के 2400 समर्थक भाजपा में शामिल बांकुड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि हमारे देश में मजहब के नाम पर परिचय देने की परंपरा नहीं है लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री को पुरी जाकर हिंदू होने का प्रमाण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 9:01 AM
ओंदा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने किया सीएम पर कटाक्ष
तृणमूल, माकपा के 2400 समर्थक भाजपा में शामिल
बांकुड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि हमारे देश में मजहब के नाम पर परिचय देने की परंपरा नहीं है लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री को पुरी जाकर हिंदू होने का प्रमाण देना पड़ा. श्री सिन्हा विष्णुपुर ओन्दा ब्लॉक अन्तर्गत रतनपुर में भाजपा की जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान तृणमूल पंचायत समिति के सदस्य समेत सैकड़ों तृणमूल तथा माकपा समर्थकों ने भाजपा का झंडा थाम लिया. सभा शुरू होने से पहले विशाल रैली निकाली गयी थी. इसमें पांच से छह हजार की तादाद में भाजपा समर्थक शामिल हुये. श्री सिन्हा ने ओंदा इलाके के नाकाईजुड़ी ग्राम में भाजपा पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुये श्री सिन्हा ने कहा कि पहाड़ को सुलगा कर वह वहां से निकल गई. वह पहाड़ को दखल करना चाहती थी. लेकिन स्थिति बेकाबू होता देख वहां से निकल गई. हिंसा की आग में पहाड़ जल रहा है. इसे मुख्यमंत्री को ही शांत करना होगा. दाजिर्लिंग अशांत होने के अगले ही दिन दीदी नीदरलैंड चली गईं.
नोटबंदी मुद्दे पर कहा कि राज्यवासियों ने इसका समर्थन कर दीदी के विरोध की हवा निकाल दी.
दीदी पार्टी के भ्रष्ट नेताओं को बचाने में लगी थी. उन्हें इस बात की चिंता थी कि कालाधन कैसे छुपाया जाये. दीदी को इस समय चारों तरफ भाजपा का भूत देख रही है. अब जीएसटी को लेकर लोगों को भरमा रही है. राज्य में रामनवमी, हनुमान जयंती बंद कराने पर तुली है. एक दिन ईद भी बंद करायेंगी. पुलिस प्रशासन पर कटाक्ष करते हुये कहा कि पुलिस वालों की स्थिति बदतर हो गयी है. उन्हें मार खाने एवं नौकरी बचाने के लिये छिपना पड़ रहा है.
जिला महासिचव अमरनाथ शाखा ने बताया कि तृणमूल पंचायत समिति सदस्य समेत 2400 तृणमूल एवं माकपा समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया. मौके विष्णुपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष सपन घोष, जिला नेता अजय घटक,ओंदा ब्लॉक महासचिव कल्याण चटर्जी समेत अन्य जिला नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version