सीपीओ ने किया मिक्स प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण
आसनसोल. पूर्व रेलवे की मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) डॉ महुआ वर्मा ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय आसनसोल दौरे में डूरंड रेल कॉलोनी स्थित पूर्व रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया. स्कूल की प्रधान शिक्षिका मधु झा व अन्य शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. डॉ वर्मा ने कक्षाओं का निरीक्षण किया और पठन-पाठन के […]
आसनसोल. पूर्व रेलवे की मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) डॉ महुआ वर्मा ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय आसनसोल दौरे में डूरंड रेल कॉलोनी स्थित पूर्व रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया. स्कूल की प्रधान शिक्षिका मधु झा व अन्य शिक्षकों ने उनका स्वागत किया.
डॉ वर्मा ने कक्षाओं का निरीक्षण किया और पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली. पर्यावरण जागरूकता को लेकर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया और बच्चों को पोधारोपण के महत्व के बारे में बताया. अवसर पर स्कूली स्टूडेंट्सों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. स्कूली स्टूडेंट्सों ने लोक नृत्य, संगीत, कवि गुरू रविंद्र नाथ की लिखी कविताओं का पाठ किया.
सीपीओ सुश्री वर्मा ने बताया कि स्कूलों में पठन-पाठन को माहौल बेहतर करने के प्रयास जारी हैं. पूर्व रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल के पठन-पाठन और व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का प्रयास है. जरूरत के अनुसार स्कूलों में सुयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. वर्तमान में अभिभावकों में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा को लेकर क्रेज ज्यादा है. रेलवे के स्कूलों को सीबीएसइ में बदलने का प्रयास चल रहा है. अवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अभिषेक केसरवानी, सहायक कार्मिक अधिकारी बीएन बनर्जी, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक (कोलकाता)आरके सिंह, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक (आसनसोल) केपी मीणा, मुख्य कल्याण निरीक्षक निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.