profilePicture

बर्न स्टैंडर्ड सेव कमेटी ने शुरू किया धरना

बर्नपुर. बर्न स्टैंडर्ड कारखाना को बचाने क ी मांग को लेकर बर्न स्टैंडर्ड सेव कमेटी ने सोमवार को गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. जिसमें बर्न स्टैंडर्ड यूनियन (सीटू) के देवाशीष कर्मकार, नारायण कुं डू, तपन गोस्वामी, विकास दुबे, अशोक दत्त, सुशांत बनर्जी, आइएसडब्ल्यूयू (एचएमएस) के आशीष बाग, देवाशीष मुखर्जी, आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 12:37 PM
बर्नपुर. बर्न स्टैंडर्ड कारखाना को बचाने क ी मांग को लेकर बर्न स्टैंडर्ड सेव कमेटी ने सोमवार को गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. जिसमें बर्न स्टैंडर्ड यूनियन (सीटू) के देवाशीष कर्मकार, नारायण कुं डू, तपन गोस्वामी, विकास दुबे, अशोक दत्त, सुशांत बनर्जी, आइएसडब्ल्यूयू (एचएमएस) के आशीष बाग, देवाशीष मुखर्जी, आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) के अमर सिंह, प्रदीप महतो, जसपाल सिंह, यूनाईटेड आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (एटक) के महासचिव खुर्शीद आलम, भागीरथ हलदर, बर्न स्टैंडर्ड श्रमिक कर्मचारी यूनियन (इंटटक) के विनय मिश्र, निर्मल सरकार, डी भंडारी, एबीके मेंटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन (सीटू) के महासचिव शुभाशीष बोस, तरूणकांती भट्टाचार्या आदि उपस्थित थे. एचएमएस नेता श्री बाग ने कहा कि कमेटी के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया. केंद्र सरकार ने धोखे से नेशनल कॉरपोरेट लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में मामला दायर कर इसे दिवालिया घोषित कर दिया. इसे बंद करने की साजिश केविरोध में सभी मजदूर संगठन एक होकर आंदोलन कर रहे है.
सरकार इसके पुनरूद्धार के लिए राशि दे. आगामी 27 जुलाई को कोलकाता के एनसीएलटी में पेशी के वजह से दो दिनो के लिए धरना स्थगित रहेगा. उसके पश्चात् लगातार धरना जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version