बराकर में श्री राणी सती दादी का सिंधारा, झूलन

बराकर : श्री राणी सती सत्संग समिति ने शनिवार की रात श्री राणी सती दादी का सिंधारा एवं झूलन उत्सव स्थानीय महावीर भवन में आयोजित किया. कोलकाता से आये चेतन जायसवाल ने भजन प्रस्तुत किया. राणी सती दादी का भव्य दरबार सजा तथा झूला लगाया गया. राणी सती दादी को झूला पर विराजमान कर झुलाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 9:57 AM
बराकर : श्री राणी सती सत्संग समिति ने शनिवार की रात श्री राणी सती दादी का सिंधारा एवं झूलन उत्सव स्थानीय महावीर भवन में आयोजित किया.
कोलकाता से आये चेतन जायसवाल ने भजन प्रस्तुत किया. राणी सती दादी का भव्य दरबार सजा तथा झूला लगाया गया. राणी सती दादी को झूला पर विराजमान कर झुलाया. भजन गायक श्री जायसवाल ने माता से संबंधित कई भजन तथा गीत प्रस्तुत किया. सैकड़ों भक्त भजन पर झूमते रहे. समिति के वरिष्ठ सदस्य रिंकू पोद्दार ने बताया कि राणी सती का यह कार्यक्र म कई दशकों से आयोजित हो रहा है.
राजस्थानी संस्कृति को बचाये रखने की दिशा में इसका आयोजन जरूरी है. राणी सती दादी का भव्य श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गयी. आयोजन में सत्यनारायण जालान, रिंकू पोद्दार, राजेश अग्रवाल, काशी गोयल, विनीत जालान, विजय गाडोदिया, संदीप माधोगडिया आदि सक्रिय थे. समिति ने महिलाओं को मेहंदी तथा राखी भेंट की.

Next Article

Exit mobile version