नियामतपुर एसबीआइ के समक्ष भाजपा कर्मियों का धरना
सीतारामपुर : आसनसोल भाजपा जिला मुद्रा योजना के संयोजक विवेकानंद भट्टाचार्य के नेतृत्व मे मंगलवार को लोन प्रकिया मे बैंक अधिकारी के टालमटोल रवैया के खिलाफ एसबीआइ की नियामतपुर शाखा के समक्ष धरना दिया गया. संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि विगत एक माह से शाखा प्रबंधक के पास केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी […]
सीतारामपुर : आसनसोल भाजपा जिला मुद्रा योजना के संयोजक विवेकानंद भट्टाचार्य के नेतृत्व मे मंगलवार को लोन प्रकिया मे बैंक अधिकारी के टालमटोल रवैया के खिलाफ एसबीआइ की नियामतपुर शाखा के समक्ष धरना दिया गया. संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि विगत एक माह से शाखा प्रबंधक के पास केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुद्रा लोन को लेकर टालमटोल करने की कई शिकायतें मिली थी. बैंक मैनेजर से मिल कर इनके निराकरण की अपील की गयी. उन्होंने इसका आश्वासन दिया, लेकिन कोई पहल नहीं हुयी. इसके बाद आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा. धरना के कारण आधे घंटे तक बैंक का कार्य बाधित रहा. स्थानीय पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में बैंक प्रबंधक ने पुन: आश्वासन दिया.
ग्राहकों की परेशानी देख धरना समाप्त कर दिया गया. इसमें कुल्टी भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, कवि सिंह, विनोद सिंह सोलंकी, धनंजय राय, बावन बावरी, निर्मल कुमार, कुल्टी मंडल अध्यक्ष प्रेमनाथ पाण्डे, रवि सिंह, अमित सिंह, विजय साव, उत्तम चक्र वर्ती, दिवाकर कुमार, नीतेन मंडल आदि उपस्थित थे.