श्रमिकों ने ठप की ट्रांसपोर्टिंग
सेंट्रल काजोड़ा प्रबंधक का िकया घेराव अंडाल. प्रबंधन की नीितयों से खफा श्रमिकों ने हिंद मजदूर सभा के बैनर तले गुरुवार सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मधुसूदनपुर सात नंबर इंक्लाइन, खास काजोड़ा कोलियरी एवं सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. आक्रोिशत श्रमिकों ने कोलियरी प्रबंधक का भी घेराव िकया. खबर […]
सेंट्रल काजोड़ा प्रबंधक का िकया घेराव
अंडाल. प्रबंधन की नीितयों से खफा श्रमिकों ने हिंद मजदूर सभा के बैनर तले गुरुवार सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मधुसूदनपुर सात नंबर इंक्लाइन, खास काजोड़ा कोलियरी एवं सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. आक्रोिशत श्रमिकों ने कोलियरी प्रबंधक का भी घेराव िकया. खबर पाकर वहां काजोड़ा एिरया महाप्रबंधक पहुंचे और श्रमिकों की मांगों पर अमल करने का आश्वासन िदया.
सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद दोपहर एक बजे आंदोलन समाप्त हुआ और कोलियरी का कामकाज सामान्य हुआ.काजोरा एरिया हिंद मजदूर सभा के सचिव विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन ट्रेड यूनियन कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है. पद के अनुसार उनसे काम नहीं िलया जा रहा है.
मधुसूदनपुर कोलियरी इलाके की सड़क जर्जर हो गयी है लेिकन इसीएल प्रबंधन उदासीन है. इस वजह से रात की पाली में ड्यूटी जाने वाले कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. श्रमिक इलाके में नालों की सफाई ठीक तरीके से नहीं करायी जा रही है. इस वजह से सड़ा पानी बहता रहता है. तमाम मुद्दों को सुलझाने के िलये महाप्रबंधक ने यूनियन प्रतिनििधयों के साथ बैठक करने का निर्णय िलया है.