सुमो,बाइक टक्कर में बाइक चालक की मौत
रूपनारायणपुर : आसनसोल चित्तरंजन मुख्य सड़क पर गुरु द्वारा के निकट गुरु वार की सुबह आरपीएसएफ आठ बटालियन के टाटा सूमो के साथ बाइक की टक्कर में बाइक चालक स्थानीय पूर्व रंगामिटया इलाके के निवासी व इलाके के सीटू नेता मधुसूदन घोष के दामाद सोमनाथ बनर्जी (34) की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इसके […]
रूपनारायणपुर : आसनसोल चित्तरंजन मुख्य सड़क पर गुरु द्वारा के निकट गुरु वार की सुबह आरपीएसएफ आठ बटालियन के टाटा सूमो के साथ बाइक की टक्कर में बाइक चालक स्थानीय पूर्व रंगामिटया इलाके के निवासी व इलाके के सीटू नेता मधुसूदन घोष के दामाद सोमनाथ बनर्जी (34) की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इसके विरोध में कुछ देर तक सड़क जाम रहा. पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लिया और सड़क जाम हटाया. सोमनाथ अपने माता पिता का इकलौता संतान था.
कैटरिंग और स्टेशनरी सामानों के विभिन्न कंपनियों के उत्पादों के डिस्ट्रीब्यूटर सोमनाथ की पहचान समाजसेवी की थी. घटना के बाद फरार टाटा सूमो के चालक के साथ आरपीएसएफ के अधिकारी तत्काल रूपनारायणपुर फांड़ी में आये. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जायेगा. गुरु वार की सुबह सोमनाथ अपने एकमात्न पांच वर्षीय पुत्न को डीएवी स्कूल से छुट्टी के बाद लाने जा रहा था.
उसी क्र म में चित्तरंजन से आसनसोल की ओर जा रही आरपीएसएफ की टाटा सूमो के साथ सोमनाथ की बाईक की टक्कर हुई. सोमनाथ छिटककर सड़क पर गिर गया. हेलमेट न होने के कारण उसका सिर बुरी तरह फट गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.