कल्याणी : मां ने बच्चे का गला दबा कर मार डाला
पति की मौत के बाद एक बच्चे की मां ने की थी दूसरी शादी दूसरे पति ने बच्चे की जिम्मेदारी लेने से किया था इनकार कल्याणी : एक मां पर अपने ही डेढ़ वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना हांसखाली थाना अंतर्गत गाजना गांव के सरदारपाड़ा की है. आरोपी महिला का नाम […]
पति की मौत के बाद एक बच्चे की मां ने की थी दूसरी शादी
दूसरे पति ने बच्चे की जिम्मेदारी लेने से किया था इनकार
कल्याणी : एक मां पर अपने ही डेढ़ वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना हांसखाली थाना अंतर्गत गाजना गांव के सरदारपाड़ा की है. आरोपी महिला का नाम झरना सरदार (22) है.जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पहले झरना की शादी शांतिपुर निवासी रवि विराजवान के साथ हुई थी. झरना ने एक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन एक वर्ष पहले उसके पति रवि की मौत हो गयी. जिसके बाद झरना अपने मायकेवालों के साथ रह रही थी. इसी दौरान वह इलाके के ही एक युवक विकास सरदार के साथ उसने शादी कर ली, लेकिन शादी के बाद विकास ने उसके बच्चे की जिम्मेवारी लेने से मना कर दिया.
इसके बाद झरना ने मौका देखकर बच्चे का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसके पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो बच्चे को तड़पता पाया. तुरंत उसे समीप के अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने झरना को गिरफ्तार कर लिया.