बस के धक्के से स्कूटी चालक महिला की मौत

निगम कार्यालय के समक्ष हुई दुर्घटना, कर्मी की सामूहिक पिटाई बसों की गति नियंत्रित करने के लिए निवासियों ने किया जीटी रोड जाम आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय के निकट एसबीएसटीसी के पुरु लिया डिपो की बस की चपेट में आने से रविवार को उषाग्राम निवासी दीपा दास (50) की मौत हो गयी. बस कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 9:23 AM
निगम कार्यालय के समक्ष हुई दुर्घटना, कर्मी की सामूहिक पिटाई
बसों की गति नियंत्रित करने के लिए निवासियों ने किया जीटी रोड जाम
आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय के निकट एसबीएसटीसी के पुरु लिया डिपो की बस की चपेट में आने से रविवार को उषाग्राम निवासी दीपा दास (50) की मौत हो गयी. बस कोलकाता से आसनसोल आ रही थी और दीपा स्कूटी पर थी.
नगरिनगम मुख्यालय के पास दीपा स्कूटी के साथ बस की चपेट में आ गयी और बुरी तरह घायल हो गयी. बस चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने टिकट कलेक्टर की जमकर पिटाई कर दी और सडक अवरोध कर दिया. दीपा को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और लोगों को समझा बुझाकर सड़क अवरोध समाप्त कराया. ऊनवासियों ने आरोप लगाया कि एसबीएसटीसी और वॉल्वो बसे बहुत ही लापरवाही से इस भीड़-भाड़ वाली सड़क से गुजरती है. जिसके कारण हर वक्त दुर्घटना का डर बना रहता है. पुलिस से सड़क पर बसों का गति नियंत्रित करने की मांग की. पुलिस ने लोगों के इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. जिसके उपरांत स्थिति सामान्य हुयी.

Next Article

Exit mobile version