गोपालपुर में तृणमूल नेता पर हमला
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान िजले के कांकसा थाना के गोपालपुर ग्राम पंचायत स्थित बांद्रा मोड़ पर सोमवार को राखी बंधन कार्यक्रम के तहत तृणमूल महिला नेत्री पर दूसरे गुट ने हमला कर िदया. पीिड़त महिला नेत्री कंचन व्यापारी ने कांकसा थाने में अभियोग दायर किया है. उनका आरोप है िक रक्षाबंधन को लेकर बांद्रा मोड़ […]
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान िजले के कांकसा थाना के गोपालपुर ग्राम पंचायत स्थित बांद्रा मोड़ पर सोमवार को राखी बंधन कार्यक्रम के तहत तृणमूल महिला नेत्री पर दूसरे गुट ने हमला कर िदया. पीिड़त महिला नेत्री कंचन व्यापारी ने कांकसा थाने में अभियोग दायर किया है.
उनका आरोप है िक रक्षाबंधन को लेकर बांद्रा मोड़ पर कार्यक्रम का आयोजन िकया गया था. इसी दौरान दल के दूसरे गुट के कार्यकर्ता व समर्थकों ने हमारे कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करते हुये हमला िकया तथा वहां से तृणमूल का पताका जबरन उठा ले गये. घटना में कंचन ने पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष रेमन मंडल तथा उनके अनुयायियों पर आरोप लगाया है. रेमन मंडल ने मारपीट की बात को अस्वीकार किया है.
उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी कार्य करने पर वे लोग झंडा खोलकर ले गये. रेमन मंडल का आरोप है कि दल में उपदल बनाने की चेष्टा कंचन कर रही थी. हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. घटना को लेकर पुलिस तहकीकात कर रही है. तृणमूल के जिला नेता उत्तम मुखर्जी ने कहा िक मामले की जानकारी नहीं है. पता लगाकर उपयुक्त कदम उठाया जायेगा. इस घटना के बाद से गांव में उत्तेजना व तनाव की स्थिति है.