9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज में पारंपरिक ढंग से मनाया गया रक्षाबंधन

रानीगंज. भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन रानीगंज में पारंपरिक ढंग से मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन िलया. भाइयों ने रक्षा का वचन देते हुये उन्हें उपहार भेंट िकये. राजनीतिक, सामािजक संस्थाओं ने भी रक्षाबंधन के इस पावन त्योहार पर कई कार्यक्रम आयोिजत […]

रानीगंज. भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन रानीगंज में पारंपरिक ढंग से मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन िलया. भाइयों ने रक्षा का वचन देते हुये उन्हें उपहार भेंट िकये.
राजनीतिक, सामािजक संस्थाओं ने भी रक्षाबंधन के इस पावन त्योहार पर कई कार्यक्रम आयोिजत कर रखे थे. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्डों में रक्षाबंधन मनाया. पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा िक पश्चिम बंगाल में जब से तृणमूल सरकार बनी है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में भाईचारा, प्रेम एवं सद्भाव के िलये राखी बंधन कार्यक्रम मनाया जाता है. सभी वर्ग, धर्म के लोग मिलजुलकर इस त्योहार को मना रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने भी रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. रानीगंज रेलवे स्टेशन पर रेल पुिलस ने यात्रियों की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
कांकसा पुलिस ने अनाथ बच्चों को दिये उपहार
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान िजले के कांकसा थाना पुलिस ने सोमवार को राखी बंधन उत्सव के मद्देनजर राजबांध स्थित शिशु सदन आश्रम के गरीब व अनाथ छात्रों के बीच राखी बंधन कार्यक्रम का आयोजन िकया. इस दौरान उक्त बच्चों के बीच उपहार बांटे गये तथा मिठाइयां दी गयीं. आश्रम परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया. मौके पर कांकसा थाना के संदीप चट्टराज, सुदीप भट्टाचार्य आदि पुलिस ऑफिसर व गणमान्य उपस्थित थे. मौके पर राखी बंधन को लेकर पुलिस अधिकारियों ने वृक्षों को भी राखी पहनाकर राखी बंधन उत्सव मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें