महकमा वॉलीबाल टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन

बर्नपुर. आसनसोल सबडिवीजन काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स ने बारी विद्यालय हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को जिला बॉलीबाल टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया. मौके पर आसनसोल जोनल सचिव अंजन सिन्हा, चितरंजन सचिव जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (पप्पू), बर्नपुर जोन के सचिव विजय सिंह, स्कूल के प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह यादव आदि उपिस्थत थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 12:52 PM
बर्नपुर. आसनसोल सबडिवीजन काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स ने बारी विद्यालय हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को जिला बॉलीबाल टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया. मौके पर आसनसोल जोनल सचिव अंजन सिन्हा, चितरंजन सचिव जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (पप्पू), बर्नपुर जोन के सचिव विजय सिंह, स्कूल के प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह यादव आदि उपिस्थत थे. इस प्रतियोगिता में रैफरी जेके श्रीवास्तव थे. उन्होंने कहा कि प्रथम मैच में चितरंजन ने बर्नपुर को दो-शून्य से पराजित किया. दूसरे मैच में चितरंजन तथा आसनसोल के बीच मुकाबला ड्रा हो गया. इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिसमें चित्तरंजन से सात खिलाड़ी, आसनसोल से चार खिलाडी, बर्नपुर से एक खिलाड़ी का चयन किया गया.