पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम

आद्रा : पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने घंटों पुरूलिया-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 32 अवरोध किया. पुरूलिया शहर के सात नंबर वार्ड के दुलीम नडीहा इलाके में पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. इससे महिलाओं का गुस्सा चरम पर है. महिलाओं ने बताया पेयजल आपूर्ति बंद होने से काफी परेशानियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 10:45 AM
आद्रा : पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने घंटों पुरूलिया-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 32 अवरोध किया. पुरूलिया शहर के सात नंबर वार्ड के दुलीम नडीहा इलाके में पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है.
इससे महिलाओं का गुस्सा चरम पर है. महिलाओं ने बताया पेयजल आपूर्ति बंद होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. नगरपालिका के संबंधित िवभाग को कई बार जानकारी दी गयी लेिकन कार्रवाई नहीं होने के कारण बाध्य होकर सड़क जाम करना पड़ा. पुिलस के हस्तक्षेप से अवरोध हटाया. पुरुिलया नगरपािलका अध्यक्ष शमीमदाद खान तथा उपाध्यक्ष बैद्यनाथ मंडल ने बताया िक पिछले दिनों पुरुिलया शहर में भारी बािरश होने के कारण जगह-जगह पाइप लाइनें टूट गयीं. इनकी मरम्मत तेज गति से हो रही है. 12 घन्टों के अन्दर पेयजल आपूर्ति स्वाभाविक कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version