छह शिक्षकों की हुई नियुक्ति पठन पाठन सुचारू
पानागढ़. वीरभूम िजले के सिउड़ी-साइथियां सड़क अवरुद्ध कर छात्र-छात्राओं के बुधवार को किये गये प्रतिवाद की घटना के 24 घंटा भी नहीं बीते थे िक वीरभूम प्राथमिक शिक्षा संसद ने छह शिक्षकों की नियुक्ति चन्द्रगति प्राथमिक विद्यालय में कर दी है. गुरुवार सुबह से ही पठन-पाठन स्वाभाविक रूप से चालू हो गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं […]
पानागढ़. वीरभूम िजले के सिउड़ी-साइथियां सड़क अवरुद्ध कर छात्र-छात्राओं के बुधवार को किये गये प्रतिवाद की घटना के 24 घंटा भी नहीं बीते थे िक वीरभूम प्राथमिक शिक्षा संसद ने छह शिक्षकों की नियुक्ति चन्द्रगति प्राथमिक विद्यालय में कर दी है.
गुरुवार सुबह से ही पठन-पाठन स्वाभाविक रूप से चालू हो गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों में खुशी का माहौल है. उल्लेखनीय है िक विद्यालय में शिक्षकों के घोर अभाव के कारण बुधवार को छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों ने संयुक्त रूप से प्रतिवाद जताते हुये पथावरोध िकया था.
इसके बाद ही प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन ने आश्वासन दिया था कि गुरुवार सुबह से ही विद्यालय में पठन पाठन स्वाभाविक रूप से चालू हो जायेगा. बताया जाता है कि गुरुवार सुबह छह शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई. इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकगण भी उपस्थित थे