महकमा स्पोर्ट्स एसोसिएशन को मिलेगा जिला का दर्जा

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में श्रम मंत्री मलय ने की इसकी घोषणा विभिन्न खेलों के विजयी खिलाड़ियों, टीमों को किया गया सम्मानित आसनसोल : आसनसोल सबडिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने रविवार को पोलो ग्रांउड स्थित इंडोर स्टेडियम में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया. मौके पर श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, बोरो चेयरमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 10:47 AM
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में श्रम मंत्री मलय ने की इसकी घोषणा
विभिन्न खेलों के विजयी खिलाड़ियों, टीमों को किया गया सम्मानित
आसनसोल : आसनसोल सबडिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने रविवार को पोलो ग्रांउड स्थित इंडोर स्टेडियम में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया. मौके पर श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, बोरो चेयरमैन अनिमेश दास, पार्षद देवाशीष बनर्जी, नरेश अग्रवाल, एचएन मिश्र, एके लायक, अमल सरकार, एसके च्टर्जी, अरूण दुबे आदि उपस्थित थे. मंत्री श्री घटक ने कहा कि आसनसोल सबडिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने अच्छे-अच्छे खिलाड़ी दिये है.
जुनियर स्तरीय प्रदेश किक्रेट टीम में आसनसोल के कुछ खिलाड़ियों का चयन किया गया है. बहुत सारी प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया है. बीते अप्रैल माह में जिला घोषणा के बाद से ही विकास कार्य जोर-शोर से चल रहा है. एसोसिएशन जिला स्तर पर कार्य करेगा. फुटबॉल, क्रिकेट, बालीवॉल, कबड्डी, बैटमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक एंड स्वीमिंग प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उपविजेता टीम के सदस्य तथा क्लब को पुरस्कृत किया गया.
जिसमें सेल आइएसपी स्पोर्ट्स काउंसिल (बर्नपुर), मिठानी यूनाइटेड क्लब, जोरापाड़ा आदिवासी उथनू गोंटा, राधानगर स्पोर्टिग क्लब (चिनाकुड़ी), फुटबॉल प्लेयर एकाडमी, नियामतपुर किशोर संघ, आदिवासी वीर संघ गोंता, ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स क्लब, श्रीतल्ला इंस्ट्रीयूट अकादमी, राधानगर क्रिकेट अरादमी, नेताजी क्लब आसनसोल, चितरंजन वालीबॉल क्लब, आरएसएसी चितरंजन, कुशवाहा नगर स्पोर्टिग क्लब, नवजवान क्लब (बर्नपुर) आदि विजेताओ को पुरस्कार दिया गया. साथ इन इवेंट्स के उपविजेताओ को भी पुरस्कार दिया गया.

Next Article

Exit mobile version