डीएसटीपीएस में हर्ष व उल्लास के साथ लहराया तिरंगा
दुर्गापुर. भारत के 71 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अंडाल स्थित दामोदर घाटी निगम की इकाई दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन में परियोजना प्रधान सुबोधानंद झा ने सीआइएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट नकुल वर्मा के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर इंस्पेक्टर सतनाम दास की अगुवाई में प्लांट परिसर के प्रशासनिक भवन के समक्ष सलामी लेकर तिरंगे का […]
दुर्गापुर. भारत के 71 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अंडाल स्थित दामोदर घाटी निगम की इकाई दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन में परियोजना प्रधान सुबोधानंद झा ने सीआइएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट नकुल वर्मा के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर इंस्पेक्टर सतनाम दास की अगुवाई में प्लांट परिसर के प्रशासनिक भवन के समक्ष सलामी लेकर तिरंगे का ध्वजारोहण हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक कार्यक्र म के माहौल में किया. ध्वजारोहण के बाद श्री झा ने कहा कि स्वाधीनता का हमारे जीवन और हमारे विकास में अहम योगदान है
कार्यक्र म के दौरान मुख्य अभियंता मानवेंद्र देवदास, उपमुख्य अभियंता संजय घोष, राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, डीबी राजन, उत्पल चटर्जी, रोशन लकरा, अरु ण कुमार, उपमहाप्रबंधक (वित्त) सुरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे. कार्यक्र म का सफल संचालन वरिष्ठ अपर निदेशक (मानव संसाधन) संदीप भट्टाचार्य, अपर निदेशक (मानव संसाधन) प्रमोद कुमार, उपनिदेशक राकेश शर्मा, सचिन चम्पत राइ, राधाकृष्ण गुंडे, लक्ष्मण नायक, उपप्रबंधक (सीएसआर) शमीम अहमद आदि के नेतृत्व में हुआ.इस दौरान सीआइएसएफ जवान एवं अंडाल ग्राम हाई स्कूल एवं अंडाल हाई स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रदर्शन किया.
दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन में लहराया तिरंगा: दुर्गापुर. दुर्गापुर स्थित डीवीसी की इकाई दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) में शान से तिरंगा लहराया. डीटीपीएस स्थित नेताजी स्टेडियम में 71वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर केऔसुब एवं स्कूली बच्चों ने भव्य परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. डीटीपीएस के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान केके शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
श्री शर्मा ने देश की आजादी में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये विकासशील भारत को विकसित राष्ट्र बनाने एवं डीवीसी की प्रगति को निष्ठा के साथ सामूहिक प्रयास की अपील की.
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी: दुर्गापुर.सेल की दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में 71वें स्वतंत्रता दिवस पर कृतज्ञता के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. डीएसपी के सीइओ एके रथ ने इस्पात भवन के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराया. श्री रथ ने सीआइएसएफ दल और डीएसपी स्कूलों के एनसीसी कैडेटों की सलामी ली. मौके पर श्री रथ के अलावा कार्यक्र म में उपस्थित वरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीएसपी के आधुनिकीकरण के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले कार्मिकों की याद में बनाया गया श्रमिक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सीएसआइआर-सीएमइआरआई, दुर्गापुर ने मनाया 71 वां स्वतंत्रता दिवस: दुर्गापुर. सीएसआइआर-सीएमइआरआई, दुर्गापुर ने 71 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. मौके पर सीएसआइआर-सीएमइआरआई के निदेशक प्रो.(डॉ.) हरीश हिरानी ने इस सम्मानपूर्ण समारोह में भाग लेने के लिये सभी को बधाई दी. सीएसआईआर-सीएमईआरआई को दुर्गापुर का गौरव बताते हुए उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर सभी कर्मचारियों को उनके कौशल विकसित करने तथा राष्ट्रों में सबसे अच्छा सीएमईआरआई बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की.