प्रांतिक क्लब ने जन्माष्टमी पर आयोजित किया मेला

बर्नपुर. प्रांतिक क्लब ने जन्माष्टमी पर जन्माष्टमी मेला आयोजित किया. आइएसपी के महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक व प्रशासनिक) सीएस सिन्हा ने उद्घाटन किया. महाप्रबंधक (नगर सेवा) कवीएस रामाराजू, उपमहाप्रबंधक (स्टेट विभाग) अनुपम राय, यूनियन नेता हरतीज सिंह, उद्योगपति अशोक गुटगुटिया, हीरापुर के सर्किल इंस्पेक्टर अभिजीत चटर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्रवीर धर, क्लब सचिव तपन राय, एसोसिएशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 10:19 AM
बर्नपुर. प्रांतिक क्लब ने जन्माष्टमी पर जन्माष्टमी मेला आयोजित किया. आइएसपी के महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक व प्रशासनिक) सीएस सिन्हा ने उद्घाटन किया. महाप्रबंधक (नगर सेवा) कवीएस रामाराजू, उपमहाप्रबंधक (स्टेट विभाग) अनुपम राय, यूनियन नेता हरतीज सिंह, उद्योगपति अशोक गुटगुटिया, हीरापुर के सर्किल इंस्पेक्टर अभिजीत चटर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्रवीर धर, क्लब सचिव तपन राय, एसोसिएशन के समाजिक सचिव सुबीर दास, परितोष दत्त आदि उपस्थित थे.
उच्च माध्यमिक तथा माध्यमिक के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. स्थानीय जरूरतमंद फुटबॉल टीम को फुटबॉल दिया गया. क्लब सचिव श्री राय ने कहा कि बीते 20 वर्षो तक यह मेला दस नंबर गेट पर स्थानातरित कर दिया गया था. जिससे इलाके के निवासियो में मेले के प्रति आकर्षण समाप्त हो गया था. इस वर्ष से प्रांतिक क्लब ने प्रशासन की अनुमति से बारी मैदान, अन्यसा मैदान तथा प्रांतिक क्लब मैदान में मेले का आयोजन किया है.

Next Article

Exit mobile version