14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड जवान के अकाउंट से उड़ाये दो लाख 74 हजार

पूर्व बर्दवान के पूर्वस्थली के श्यामबाटी गांव की घटना बैंक ने लॉक िकया एटीएम कार्ड, जांच में जुटी पुलिस पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना के पारुलिया पंचायत के श्यामबाटी ग्राम निवासी सेना से रिटायर्ड बाबूलचंद्र दास के अकाउंट से दो लाख 74 हजार रुपये फर्जी तरीके से िनकाल िलये गये. घटना को […]

पूर्व बर्दवान के पूर्वस्थली के श्यामबाटी गांव की घटना
बैंक ने लॉक िकया एटीएम कार्ड, जांच में जुटी पुलिस
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना के पारुलिया पंचायत के श्यामबाटी ग्राम निवासी सेना से रिटायर्ड बाबूलचंद्र दास के अकाउंट से दो लाख 74 हजार रुपये फर्जी तरीके से िनकाल िलये गये. घटना को लेकर श्री दास ने पूर्वस्थली थाना, कालना एसडीपीओ प्रियव्रत राय से िशकायत की है. स्टेट बैंक के अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया है.
बैंक के अधिकारियों ने फिलहाल उनके एटीएम कार्ड को लॉक कर दिया है. लेकिन इससे पूर्व ही एटीएम से नगद 36 हजार रुपये समेत बाकी रुपये ट्रांसफर कर लिये गये.
घटना के संबंध में बाबुलचंद्र दास ने बताया िक वह स्थानीय एटीएम काउंटर से रुपये की िनकासी के लिये गये हुये थे. एटीएम काउंटर के भीतर एक युवक मौजूद था. उन्होंने जब िनकासी की कोिशश की तो एटीएम ने रुपये नहीं उगले. इसके बाद उन्होंने युवक से सहायता मांगी.
अनजान युवक ने उनके कहने के अनुसार छह हजार रुपये निकालकर दे िदया. रुपये लेकर वह एटीएम से निकलकर वापस घर की ओर जाने लगे. थोड़ी देर बाद ही उनके मोबाइल पर लगातार मैसेज आना शुरू हो गया. मैसेज से पता चला कि बारी-बारी से दो लाख 74 हजार रुपये उनके अकाउंट से निकाल िलया गया है.
मैसेज के बाद से वह तत्काल पूर्वस्थली थाना पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज करायी. स्टेट बैंक में पहुंच कर उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की. बैंक के अधिकारियों ने उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया. पता चला है कि उनके अकाउंट से नगद 36 हजार रुपये िनकाले गये हैं. तीन बार में 40-40 हजार रुपये निधि कुमार दास, सागर घोष तथा सनोवर आलम के अकाउंट में ट्रांसफर किये गये हैं.
घटना को लेकर एसडीपीओ प्रियव्रत राय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. एटीएम में मौजूद सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है. जिन अकाउंट में रुपये ट्रांसफर हुये हैं, उनका भी डिटेल्स निकाला जा रहा है. सभी अभियुक्त जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें