चित्तरंजन : रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशानुसार, भारत की आज़ादी के लिये शुरू किये गये भारत छोड़ों आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संकल्प से सिद्धि विषय पर चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) में सोमवार को दोबारा शपथ समारोह का आयोजन किया गया.
इस आंदोलन के 75 वर्ष पूर्ति पर चिरेका के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को िप्रंसिपल मुख्य सामग्री प्रबंधन श्रीकांत राय ने संकल्प से सिद्धि शपथ दिलायी. मौके पर उपस्थित सभी ने इसका अनुसरण िकया. नये भारत के निर्माण के लिये यह एक संकल्प है, जिसमें हम सब मिल कर संकल्प लेते हैं कि सन 2022 तक एक नये भारत का निर्माण करेंगे जो की स्वच्छ, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त एवं जातिवाद मुक्त होगा.