profilePicture

गांव में 10 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन

सीतारामपुर. आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 59 स्थित शालकलानी ग्राम के ग्रामीणों ने सभा आयोजित कर गांव का पुन: नामकरण किया. मुख्य अतिथि मेयर जितेंद्र तिवारी ने नाम से जुड़े शिलापट्ट का अनावरण किया. मौके पर एमएमआइसी मीर हासिम, पार्षद नेपाल चौधरी, सरोज कर्मकार, समाज सेवी राजू सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक बीबी सिंह, तृणमूल कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 11:37 AM
सीतारामपुर. आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 59 स्थित शालकलानी ग्राम के ग्रामीणों ने सभा आयोजित कर गांव का पुन: नामकरण किया. मुख्य अतिथि मेयर जितेंद्र तिवारी ने नाम से जुड़े शिलापट्ट का अनावरण किया. मौके पर एमएमआइसी मीर हासिम, पार्षद नेपाल चौधरी, सरोज कर्मकार, समाज सेवी राजू सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक बीबी सिंह, तृणमूल कांग्रेस नेता बच्चू राय, कुर्बान अली आदि उपस्थित थे.
एमएमआइसी मीर हासिम ने बताया कि माझी बस्ती के लोगों की लंबे समय से शिकायत है कि लोग गांव का उल्टा-पुल्टा नाम लेते हैं. कोई भी इसका सही ढंग से उच्चरण नहीं करता है. कई लोग शालकनाली नाम से परिचित नहीं है. इसी कारण बस्ती के लोगो ने सभा आयोजित कर गांव का नामकरण दुबारा किया है. मौके पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में वे पहली बार शामिल हुये हैं.
उन्होंने बताया कि गांव का नाम शालकलानी ही है किन्तु लोग इस नाम से भलीभांति वाकिफ हो, उसके लिये नामकरण समारोह का आयोजन किया गया. मेयर में गांव के बच्चों के लिये 10 लाख रु पये की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की. इससे स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है. कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्र म प्रस्तुत किये गये.

Next Article

Exit mobile version