Advertisement
आद्रा में सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर छापे
कोलकाता में दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी सीएमडी, निदेशक नहीं मिले आद्रा. आर्थिक अपराध निरोधक निदेशालय (डीएइओ) के अतिरिक्त महानिदेशक विद्याभूषण देज के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को आद्रा में चिटफंड कंपनी सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के विभिन्न कार्यालयों व ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी टीम में उपमहानिरीक्षक तन्मय राय चौधरी, उपाधीक्षक […]
कोलकाता में दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी
सीएमडी, निदेशक नहीं मिले
आद्रा. आर्थिक अपराध निरोधक निदेशालय (डीएइओ) के अतिरिक्त महानिदेशक विद्याभूषण देज के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को आद्रा में चिटफंड कंपनी सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के विभिन्न कार्यालयों व ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी टीम में उपमहानिरीक्षक तन्मय राय चौधरी, उपाधीक्षक तथा जांच अधिकारी प्रियव्रत बख्शी शामिल थे. सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की संपत्ति सील की गयी तथा कंपनी के अधिकारी प्रशांत बनर्जी एवं मानस दे को गिरफ्तार किया गया.
कोलकाता के मुरारी पुकुर इलाके के निवासी सुबिमल कांति घोष ने 13 अप्रैल,2016 को कोलकाता के लेक थाना में सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (चिटफंड संस्था) के खिलाफ आर्थिक धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का दायित्व डीएइओ को सौंपा गया था. प्रारंभिक जांच में सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज को दोषी पाया गया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर अधिकारियों की टीम सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीएमडी सत्यरंजन चौधरी तथा निदेशक कल्पना चौधरी के घर रोगोरी गांव पहुंची. दोनों घर में मौजूद नहीं थे.
अधिकारियों ने घर में उनके कमरे, आद्रा थाना अंतर्गत पांच बीघा जमीन पर बने चौधरी डॉयगोनेसिस एण्ड हॉस्पिटल तथा चार मंजिला आवास, दो कीमती वाहन, एक एम्बुलेंस को जब्त किया. इसके साथ ही रघुनाथपुर शहर में कंपनी के कार्यालय, नन्दुका गांव के समक्ष सीमेंट्स कारखाना तथा छाई से बनने वाली ईंट के कारखाने को सील कर दिया. कंपनी से जुड़े दो अधिकारी प्रशांत बनर्जी एवं मानस दे को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों की टीम दोनों को अपने साथ कोलकाता ले गयी. पूरे आद्रा तथा रघुनाथपुर शहर में इस छापेमारी की चर्चा थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement