एमएएमसी बी टू इलाके में अब नहीं होगी पानी की दिक्कत
अड्डा चेयरमैन तापस ने िकया वाटर सप्लाई पंप का उद्घाटन दिन में दो बार मुफ्त जलापूर्ति करेगा अड्डा जल्दी ही दुरुस्त की जायेंगी इलाके की लाइटें दुर्गापुर: दुर्गापुर नगर निगम के 23, 24 नंबर वार्ड में पानी का समस्या को ध्यान में रखते हुये एमएएमसी बीटू इलाके में आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी […]
अड्डा चेयरमैन तापस ने िकया वाटर सप्लाई पंप का उद्घाटन
दिन में दो बार मुफ्त जलापूर्ति करेगा अड्डा
जल्दी ही दुरुस्त की जायेंगी इलाके की लाइटें
दुर्गापुर: दुर्गापुर नगर निगम के 23, 24 नंबर वार्ड में पानी का समस्या को ध्यान में रखते हुये एमएएमसी बीटू इलाके में आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी ने वाटर सप्लाई पंप का उद्घाटन िकया. मौके पर श्री बनर्जी ने कहा िक इलाके में डीपीएल से पानी की आपूर्ति होती थी. एक दिन में एक ही बार जलापूर्ति होने से लोगों की जरूरतें पूरी नहीं होती थीं. िनवािसयों की समस्या को देखते हुये अड्डा दिन में दो बार मुफ्त में जलापूर्ति करेगा. पानी की सप्लाई होने से करीब तीस हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा िक इलाके में बहुत जल्द स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त की जायेंगी. कुछ इलाकों में पूजा के पहले ही इसे पूरा कर िलया जायेगा जबकि बाकी जगहों में दो से तीन महीने के भीतर इसे पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर पवित्र चटर्जी, लवली राय, देबू साई, टेम्पू मजुमदार आदि मौजूद थे.