नहीं जमाने देंगे बंगाल में पांव

दुर्गापुर : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को लाउदोहा इलाके में विशाल रैली निकाली. इसमें दुर्गापुर शिल्पांचल के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी के अलावा कई नेता उपस्थित थे. पार्टी कार्यालय से निकलकर रैली ने ब्लॉक के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की. इसमें काफी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 10:53 AM
दुर्गापुर : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को लाउदोहा इलाके में विशाल रैली निकाली. इसमें दुर्गापुर शिल्पांचल के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी के अलावा कई नेता उपस्थित थे.
पार्टी कार्यालय से निकलकर रैली ने ब्लॉक के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की. इसमें काफी संख्या में तृणमूल समर्थक शामिल हुये. मौके पर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा िक भाजपा एक अलगाववादी पार्टी है. इसने पूरे देश के लोगो में अलगाव की भावना भर दी है. देश में भाईचारा खत्म हो रही है. भाजपा की नीतियों ने देश की हालत खराब कर दी है. नोटबंदी के बाद जीएसटी ने आमलोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
तृणमूल सुप्रीमो द्वारा मोदी हटाओं, देश बचाओं का संकल्प लिया गया गया. इसके तहत भाजपा भारत छोड़ों की आवाज़ उठायी गयी है. भारत छोड़ों आन्दोलन की तिथि नौ अगस्त से पूरे राज्य में यह नारा बुलंद किया जा रहा है. आज उसका आखरी दिन है. इस रैली को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा गया .