पूजा से पहले चालू हो जायेगा पानागढ़ का रेल ओवरब्रिज, मरम्मत कार्य शुरू
इलाकावासियों व व्यवसायियों में खुशी का माहौल पानागढ़/दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा के पानागढ़ स्थित रेल के पुराने ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य सोमवार से शुरू होने से इलाकावासियों के साथ इलाके के व्यवसायियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कम्पनी ने इस ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य दुर्गापूजा तक पूरा […]
इलाकावासियों व व्यवसायियों में खुशी का माहौल
पानागढ़/दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा के पानागढ़ स्थित रेल के पुराने ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य सोमवार से शुरू होने से इलाकावासियों के साथ इलाके के व्यवसायियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कम्पनी ने इस ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य दुर्गापूजा तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर युद्धस्तर पर मरम्म्त कार्य शुरू कर दिया गया है.
गौरतलब है कि बीते आठ माह पूर्व नव निर्मित पानागढ़ बाइपास सड़क का उद्घाटन किया गया था. इसके बाद पानागढ़ बाजार इलाके में वर्षों से उत्पन्न होने वाले जाम की समस्या समाप्त हो गयी. इलाके से गुजरने वाली रेललाइन पर बनी वर्षों पुरानी रेल ओवर िब्रज की खास्ता हाल को देखते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन द्वारा उक्त ओवर ब्रिज पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया था.
इसके बाद िब्रज मरम्मत का कार्य शुरू कर िदया गया. निर्माण संस्था ने रेल लाइन के ऊपरी हिस्से को छोड़ कर ओवरब्रिज की मरम्मत शुरू कर दी लेिकन वन वे हो जाने के कारण वाहन संचालन में असुविधा होने लगी. दुर्घटना की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी गयी. कई लोगों की असमय ही ब्रिज पर दुर्घटनाओं के कारण जान गंवानी पड़ी.
इधर, पानागढ़ बाजार इलाके में वाहनों का प्रवेश बंद हो जाने के कारण इलाके के व्यवसायियों का व्यापार प्रभावित होने लगा. सड़क निर्माण संस्था द्वारा रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत का निर्णय लिया गया. घटना से मर्माहत हाइवे अथॉरिटी ने पुराने ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की गति बढ़ा दी. बाइपास निर्माण कार्य संस्था ने बताया कि दुर्गापूजा के पूर्व पुराने रेल ओवरब्रिज से वाहनों का आवागमन चालू कर दिया जायेगा. इससे दुर्घटनाओ पर अंकुश लगेगा. निर्माण कार्य द्रुतगति से चल रहा है.
सोमवार को पुराने ओवर ब्रिज पर रेलिंग बैठाने का काम शुरू िकया गया है. इसे देखकर पानागढ़ के व्यवसायियों में नई आस जगने लगी है. व्यवसायियों का कहना है िक पुराने रेल ओवरब्रिज से वाहनों का आवागमन चालू होने से पानागढ़ के पुराने त्नञ्ज रोड से वाहनों का आवागमन कुछ हद तक बढ़ जायेगा. मंद पड़े व्यवसाय में जान आने की उम्मीद है.
लंबी दूरी के बड़े वाहनों के पानागढ बाइपास से बाहर ही बाहर निकल जाने से पानागढ़ का मुख्य गैरेज लाइन व वाहनों से जुड़ा व्यवसाय मंद पड़ गया था. दुर्गापूजा के पूर्व पुराने रेल ओवर ब्रिज के खुल जाने की खबर से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.