रक्तदान से मरीजों को मिलती है नयी जिंदगी

हीरापुर थाना परिसर में लगा रक्तदान शिविर, 25यूनिट रक्त संग्रह मेयर जितेन्द्र तिवारी, पुलिस आयुक्त एलएन मीणा ने बढ़ाया मनोबल बर्नपुर : हीरापुर थाना पुलिस ने बर्नपुर वोलेंटरी ब्लड डोनेशन वेलफेयर सेासायटी के सहयोग से शनिवार को थाना परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया. मेयर जितेन्द्र तिवारी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, सर्किल इंस्पेक्टर अभिजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 10:00 AM
हीरापुर थाना परिसर में लगा रक्तदान शिविर, 25यूनिट रक्त संग्रह
मेयर जितेन्द्र तिवारी, पुलिस आयुक्त एलएन मीणा ने बढ़ाया मनोबल
बर्नपुर : हीरापुर थाना पुलिस ने बर्नपुर वोलेंटरी ब्लड डोनेशन वेलफेयर सेासायटी के सहयोग से शनिवार को थाना परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया.
मेयर जितेन्द्र तिवारी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, सर्किल इंस्पेक्टर अभिजीत चटर्जी, हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, एमएमआइसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद श्रवण साव, पार्षद भरत दास, पार्षद विनोद यादव, पार्षद सोना गुप्ता, व्यवसायी पवन गुटगुटिया, रक्तदान आंदोलन के प्रणोता प्रवीर धर, हीरापुर (टीजी) मुहम्मद अली, एसआई विवेक बनर्जी , तकनीकी कर्मचारी बेनुसेन गुप्ता आदि उपस्थित थे. इस शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा करा दिया गया.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी थाना तथा ब्लॉक , वार्ड कमेटियों को रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया था. रक्त संकट को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं. इससे आसनसोल जिला अस्पताल में सैकड़ों मरीजो का जीवन बचाने में सफलता मिली है.
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि एडीपीसी अंतर्गत सभी थानो में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. इसी के तहत हीरापुर थाना रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. रक्तदान महादान है. इस प्रकार के पहल से हजारो लेागो की जान की रक्षा की जा सकती है. पुलिस कर्मी नागरिको की सुरक्षा के साथ नागरिको के जीवन की रक्षा के लिए प्रयास कर रहे है. पुलिस की कल्याणकारी योजनाओ ने दुर्घटनाओ में कमी आयी है.

Next Article

Exit mobile version