21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइवाइएफ ने दी शहीद-ए-आजम को श्रद्धांजलि, संघर्ष का संकल्प

आसनसोल. ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला सचिव राजू राम के नेतृत्व में मंगलवार को फेडरेशन कार्यकत्र्ताओं ने पुलिस लाइन के निकट भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फेडरेशन की मांगों को पूरा न होने तक देश भर में मांगों के समर्थन में आंदोलन करने की शपथ ली. जिला सचिव श्री राम ने कहा […]

आसनसोल. ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला सचिव राजू राम के नेतृत्व में मंगलवार को फेडरेशन कार्यकत्र्ताओं ने पुलिस लाइन के निकट भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फेडरेशन की मांगों को पूरा न होने तक देश भर में मांगों के समर्थन में आंदोलन करने की शपथ ली.
जिला सचिव श्री राम ने कहा कि सात सूत्री मांगों के समर्थन में 15 जुलाई से कन्यापुर से एआइवाईएफ ने लांग मार्च आरंभ किया. यह लांग मार्च आसनसोल में 24 अगस्त को पहुंचा था. यहां आयोजित संगोष्ठी को जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने संबोधित किया था. इसका समापन मंगलवार को पंजाब के हुसैनीवाला में हुआ.
प्रमुख मांगों में देश भर में भगत सिंह नेशनल रोजगार गारंटी एक्ट लागू कर बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देना या बेरोजगारी भत्ता देना, सबको समान रूप से शिक्षा का अवसर देना, किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य देना हैं. एआइवाइएफ के जिला उपाध्यक्ष राम कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष गोविंद आचार्या, सदस्य मंजू प्रसाद, अयोध्या विश्वकर्मा, बच्चू लाल चौहान, बाबु लाल , एआइएसएफ के रूद्र प्रसाद चंद, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें