विनोद हत्याकांड की मॉक ड्रील की पप्पू, दुर्गा ने
आरपीएफ मुखबिर होने के नाते उसकी कमाई अधिक होना बना कारण जामुड़िया. केंदा फांड़ी अंतर्गत तीन दिन पूर्व वार्ड नंबर 35 के मंगलपुर ग्राम में रहने वाले आरपीएफ मुखबिर विनोद रूईदास की हत्या के आरोपी गिरफ्तार पप्पू यादव एवं दुर्गा यादव को लेकर केंदा फांड़ी पुलिस मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची. वहां उनसे घटनाक्रम की […]
आरपीएफ मुखबिर होने के नाते उसकी कमाई अधिक होना बना कारण
जामुड़िया. केंदा फांड़ी अंतर्गत तीन दिन पूर्व वार्ड नंबर 35 के मंगलपुर ग्राम में रहने वाले आरपीएफ मुखबिर विनोद रूईदास की हत्या के आरोपी गिरफ्तार पप्पू यादव एवं दुर्गा यादव को लेकर केंदा फांड़ी पुलिस मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची. वहां उनसे घटनाक्रम की मॉत ड्रील करायी गयी
पप्पू तथा दुर्गा ने पूरे घटनाक्रम को दोबारा करके दिखाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि आरपीएफ का मुखबिर विनोद के साथ मिल कर वे दोनों रेल वैगन से कोयला चोरी करते थे. मुखबिर होने के नाते विनोद को अधिक आमदनी होती थी. पप्पू उससे काफी नाराज रहता था. छह माह पहले ही दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. तीन दिन पहले विनोद आरपीएफ के एक अधिकारी को सोनचारा रेल लाइन के पास छोड़ कर वापस आ रहा था.
उसी दौरान जंगल में दुर्गा यादव एवं पप्पू यादव ने मिलकर विनोद रूईदास को रोक लिया. पहले उसके साथ मारपीट की तथा बाद में उसके गले में गमछा लपेट कर उसकी हत्या कर दी. उसके सिर पर ईंट से वार किया एवं उसे पानी में डुबोया. इसके बाद उसके शव को रेल लाइन के किनारे रख दिया ताकि ऐसा प्रतीत हो कि विनोद की मौत रेल से कटकर या रेल से लगकर हुई है. आरोपियों के अपने जुर्म स्वीकारने के बाद घटनाक्रम की मॉकड्रील करायी गयी.