विभागों के दायित्वों को लेकर हो रही गर्मागर्म चर्चा

दुर्गापुर. सात सितंबर को दुर्गापुर नगर निगम की मेयर परिषद के नौ सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा मेयर दिलीप अगस्ती करेंगे. हालांकि विभागों के बंटवारे को लेकर एमएमआइसी के बीच उत्सुकता बनी हुयी है. नगर निगम में सबसे महत्वपूर्ण विभाग पीडब्ल्यूडी का है. इस विभाग को पाने के लिए एमएमआइसी प्रभात चटर्जी, पवित्न चटर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 10:19 AM
दुर्गापुर. सात सितंबर को दुर्गापुर नगर निगम की मेयर परिषद के नौ सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा मेयर दिलीप अगस्ती करेंगे. हालांकि विभागों के बंटवारे को लेकर एमएमआइसी के बीच उत्सुकता बनी हुयी है. नगर निगम में सबसे महत्वपूर्ण विभाग पीडब्ल्यूडी का है. इस विभाग को पाने के लिए एमएमआइसी प्रभात चटर्जी, पवित्न चटर्जी और अमिताभ बनर्जी मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं.
शिक्षा विभाग के दावेदारों में मणि सोरेन और अंकीता चौधरी के नामों की अटकलें लगायी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के लिए एमएमआइसी राखी तिवारी और रूमा पाडियाल रेस में हैं. क्र ीड़ा व संस्कृति विभाग धमेंद्र यादव को मिल सकता है, जबकि अल्पसंख्यक विकास विभाग निजाम हुसैन मंडल के जिम्मे आ सकता है.
पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि पीडब्ल्यूडी विभाग पवित्न चटर्जी, जल विभाग अमिताभ बनर्जी, स्वास्थ्य विभाग राखी तिवारी, शिक्षा विभाग मणि सोरेन, क्र ीड़ा व संस्कृति विभाग धमेंद्र यादव, खाद्य विभाग रूमा पाडियाल, लाइसेंस व होल्डिंग विभाग प्रभात चटर्जी,अल्पसंख्यक उन्नयन विभाग निजाम हुसैन मंडल, ऑटोमोबाइल विभाग अंकित चौधरी को देने की विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version