ट्रेन पर पथराव की जांच के लिए टीम गठित

आसनसोल मंडल में बढ़ रही घटनाओं को रेल प्रशासन ने लिया गंभीरता से रेल लाइन किनारे स्थित इलाकों के निवासियों में चलेगा जागरूकता अभियान आसनसोल. 12324 डाउन दिल्ली हावड़ा आनंद बिहार सुपर फास्ट ट्रेन में सोमवार को हुयी पत्थरबाजी की घटना को देखते हुए आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 10:21 AM
आसनसोल मंडल में बढ़ रही घटनाओं को रेल प्रशासन ने लिया गंभीरता से
रेल लाइन किनारे स्थित इलाकों के निवासियों में चलेगा जागरूकता अभियान
आसनसोल. 12324 डाउन दिल्ली हावड़ा आनंद बिहार सुपर फास्ट ट्रेन में सोमवार को हुयी पत्थरबाजी की घटना को देखते हुए आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर रेलवे ट्रेक से सटे ग्रामीण अंचलों में इस संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
श्री झा ने कहा कि सोमवार की घटना को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पांच सदस्यों की टीम बनायी गयी है. बराकर के माजीपाडा ग्राम में जाकर गांव के मुखिया से बात की गयी है.
पत्थरबाजी की घटना को लेकर बराकर के आरपीएफ पोस्ट के स्तर से भी पत्थरबाजी में संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है. मामले को लेकर सीआइबी की टीम को भी बराकर स्टेशन के निकटवर्ती इलाकों में जांच में लगायी गयी है. बच्चे ने ट्रेन में पत्थरबाजी की है. बराकर में इस प्रकार की दूसरी घटना, विद्यासागर में एक बार, जसीडीह के इलाबाद में एक बार ट्रेन में पत्थरबाजी की घटना हो चुकी है.
श्री झा ने कहा कि बीते चार माह में कुल छह मामलों की सूचना मिली है. पूर्व में हुए विद्यासागर, जसीडीह के इलाबाद के पत्थरबाजी के मामले में दो पत्थरबाजों को पकड़ कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है.
उनके कम उम्र को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें बेल पर रिहा कर दिया था. परंतु इस मामले को जनसाधारण को गंभीरता से लेने के लिए आसनसोल मंडल अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट से सटे ग्रामों में टीम बनाकर आरपीएफ ग्रामवासियों को पत्थरबाजी से होने वाले नुकसान और पकड़े जाने पर होने वाले सजा के बारे में जानकारी देंगे.सोमवार को पत्थरबाजी की घटना में घायल ट्रेन के गार्ड को मंडल रेल अस्पताल से हावडा के रेल अस्पताल में बेहतर चिकित्सा के लिये भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version