बर्दवान. माटी तीर्थ ऑडिटोरियम में आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों ने सब्जी और फल के थोक विक्रेताओं के साथ बैठक की. बर्दवान सदर नॉर्थ अनुमंडल अधिकारी पुष्पेन सरकार, बर्दवान नगरपालिका के चेयरमैन, पार्षद खोकन दास सहित कृषि विप्पणन विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में निर्मय हुआ कि फिलहाल सब्जी और फल के थोक बिक्रेताओं को एगि़्रकलचर फॉर्म स्थित किसान मंडी में कारोबार करना होगा. विक्रेताओं ने प्रशासन से अपील की कि ढांचागत सुविधा रहने पर जिला किसान मंडी से कारोबार करने में सुविधा होगी. अनुमंडल अधिकारी और नगरपालिका ने आश्वासन दिया कि वाहनों का यातायात और सुरक्षा के खातिर उचित कार्रवाई की जायेगी.
