उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के एचएम पीके सिंह बने विद्यारत्न

इंटरनेशनल बिजनेस काउंसिल ने किया चयन, 27 को समारोह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित उखड़ा. उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह का चयन इंटरनेशनल बिजनेस काउंसिल ने विद्यारत्न अवार्ड के लिए किया गया. आगामी 27 सितंबर को उन्हें संस्था द्वारा नयी दिल्ली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 9:47 AM
इंटरनेशनल बिजनेस काउंसिल ने किया चयन, 27 को समारोह दिल्ली में
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित
उखड़ा. उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह का चयन इंटरनेशनल बिजनेस काउंसिल ने विद्यारत्न अवार्ड के लिए किया गया. आगामी 27 सितंबर को उन्हें संस्था द्वारा नयी दिल्ली में कृष्णा मेनन हाउस में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित करेंगे. उनके चयन से श्री सिंह के परिजन, स्कूल के शिक्षक तथा छात्र व उनके परिजनों में काफी खुशी है तथा उन्होंने इसे कोयलांचल के लिए बड़ा गौरव बताया है.
काउंसिल सदस्यों ने कहा कि विद्याभूषण अवार्ड के लिए पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में सव्रे किया जाता है. चुनौतीवाले क्षेत्रों में सफलता हासिल कर शिक्षा को बुलंदियों पर ले जानेवाले शिक्षकों का चयन किया जाता है.
विभिन्न एजेंसियों से उनकी जांच करायी जाती है तथा इसके बाद संबंधित शिक्षक को सूचित किया जाता है. गैर हिंदी राज्य में हिंदी माध्यम स्कूल खासकर कोयलांचल में प्रधानाध्यापक रह कर स्कूल को निजी स्कूलों की प्रतिस्पर्धा में खड़ा करना बड़ी उपलब्धि है.
स्कूल में छह हजार से भी अधिक छात्र अध्ययनरत हैं तथा शिक्षा के साथ ही विभिन्न गैर शिक्षण गतिविधियों में भी उल्लेखनीय उपलब्धि रही है. उन्होंने प्रधानाध्यापक का प्रभार लेने से पहले जीव विज्ञान शिक्षक के रूप में अंडाल हिंदू हिंदी हाइ स्कूल में 11 वर्षो तक शिक्षण कार्य किया.
वर्ष 2003 में उन्होंने इस स्कूल में प्रधानाध्यापक का प्रभार लिया. 14 वर्षो में इस सरकारी स्कूल से किसी भी निजी स्कूल की प्रतिद्वंदिता शिक्षा, खेल, संस्कृति व सामाजिक गतिविधियों के लिए की जा सकती है. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने हर वर्ष किसी न किसी गतिविधि के लिए स्कूल को सम्मानित किया है.

Next Article

Exit mobile version