24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों का प्रदर्शन

Advertisement

आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सीआइटी लॉबी कार्यालय में बुधवार की दोपहर आरपीएफ जवानों ने टिकट जांच दल के टिकट जांच के तरीकों पर सवाल उठाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके सिंह, आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के सेकेंड इंस्पेक्टर दिपंकर दे के साथ भारी संख्या […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सीआइटी लॉबी कार्यालय में बुधवार की दोपहर आरपीएफ जवानों ने टिकट जांच दल के टिकट जांच के तरीकों पर सवाल उठाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके सिंह, आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के सेकेंड इंस्पेक्टर दिपंकर दे के साथ भारी संख्या में पहुंचे आरपीएफ जवानों ने सीआइटी लॉबी में मौजूद सीआइटीजी से टिकट जांच की डयूटी के दौरान सरकारी नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए डयूटी निभाने को कहा.
आरपीएफ जवानों ने कहा कि बुधवार को हावड़ा धनबाद हावडा कोलफिल्ड ट्रेन में टिकट जांच अभियान दल के साथ 12 आरपीएफ के जवानों की टीम चल रही थी.
अंडाल के पास टिकट जांच के क्रम में एक यात्री से टिकट मांगे जाने पर यात्री ने सादे लिबास में टिकट मांग रहे टीटीई की पहचान पूछते हुए उनका परिचय पत्र मांगा. भरे ट्रेन में यात्रियों के बीच परिचय पत्र मांगे जाने को लेकर आक्रोशित टीटीई ने अपना आपा खो दिया और यात्री के साथ र्दुव्‍यवहार किया. टीटीई ने यात्री का गिरहबान पकड़कर उसे घसीटते हुए साथ चल रहे आरपीएफ स्क्वायड को सौंप दिया. यात्री के साथियों ने टीटीई के व्यवहार पर आपत्ति जतायी.
टिकट जांच दल के इस र्दुव्‍यवहार से ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे यात्री आक्रोशित हो उठे. देखते ही देखते दो बोगियों से सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित यात्री आरपीएफ टीम से उस पकड़े गये यात्री को छुडा लिया और सादे कपरे में टिकट जांच कर रहे टीटीई को बुलाने की मांग करने लगे.
बहुत संभव था कि सैकड़ों की संख्या मेंआक्रोशित यात्री आरपीएफ जवानों पर हमला कर सकते थे. बुधवार को कोलफिल्ड ट्रेन में स्थिति विस्फोटक हो चली थी. सीआइटी के उच्च अधिकारी से बात करने और आगे से ऐसी स्थिति न होने देने के आश्वासन देने के बाद आरपीएफ जवानों ने प्रदर्शन समाप्त किया.
रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (आसनसोल) ए उपाध्याय ने कहा कि ऐसी किसी घटना की आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने कहा अगर कोई टिकट जांच कर्ता चाहे सादे लिबास में हो या वर्दी में हो अगर यात्री उसका पहचान पत्र देखना चाहे तो यह कोई अनुचित नहीं है. ऐसे स्थिति में टिकट जांच कर्ता को पहचान पत्र दिखाने में संकोच नहीं करना चाहिए. यात्रियों को भी जांच दल का सहयोग करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels