बीएमसीएच के पुलिस सेल में विचाराधीन कैदी की मौत
परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए िकया हंगामा चोरी के आरोप में िगरफ्तार किया था केतुग्राम पुिलस ने पानागढ़ : बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुलिस सेल में इलाजरत विचाराधीन कैदी शेख संजय (35) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया […]
परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए िकया हंगामा
चोरी के आरोप में िगरफ्तार किया था केतुग्राम पुिलस ने
पानागढ़ : बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुलिस सेल में इलाजरत विचाराधीन कैदी शेख संजय (35) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
केतुग्राम थाना के हुसैनपुर निवासी संजय को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कटवा महकमा कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. जेल में तबीयत खराब होने के बाद उसे कटवा जेल से बर्दवान जिला संशोधनागार में भेजा गया था. उसका इलाज बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुलिस सेल में किया जा रहा था. सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.
इसकी सूचना मृतक के परिजनों को मिलने के बाद उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ठ आने के बाद मौत के कारणों की जानकारी मिलेगी. गौरतलब है कि बीते जुलाई माह में भी आजीवन उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी लुकु हाजरा की मौत बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुलिस सेल में हो गयी थी. उस वक्त भी इलाज में लापरवाही का आरोप परिजनों ने लगाया था.