कुमारी भक्षण के बाद से ही माटी की जगह पाट की प्रतिमा से होने लगी दुर्गा की पूजा
पानागढ़ : वीरभूम जिले के रामपुरहाट तारापीठ के नजदीक खरून गांव में राय परिवार की दुर्गापूजा नवरात्र से ही शुरू हो जाती है. आज भी राय परिवार अपनी पुरानी परंपराएं और रीति-रिवाज के साथ दुर्गापूजा मनाता चला आ रहा है. 317 वर्ष से एक ही रूप में राय परिवार की दुर्गापूजा मनायी जा रही है. […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के रामपुरहाट तारापीठ के नजदीक खरून गांव में राय परिवार की दुर्गापूजा नवरात्र से ही शुरू हो जाती है. आज भी राय परिवार अपनी पुरानी परंपराएं और रीति-रिवाज के साथ दुर्गापूजा मनाता चला आ रहा है. 317 वर्ष से एक ही रूप में राय परिवार की दुर्गापूजा मनायी जा रही है. तारापीठ मंदिर से कुछ ही दूरी पर खरुन गांव के राय परिवार की दुर्गापूजा को लेकर एक किवदंती यहां पर आम है.
परिवार के सदस्य तिमिर वरन राय बताते है कि तत्कालीन जमीदार रासनिधि राय तथा रास कन्हाई राय ने मिलकर मिट्टी से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दुर्गापूजा आरंभ की थी. बताया जाता है कि एक शाम जब गांव की एक कुंवारी कन्या मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने गयी, उसके बाद वह कन्या आज तक नहीं लौटी. गांव के लोगों का मानना है कि घटना के बाद जब मां की प्रतिमा देखी गयी तो मां की प्रतिमा के मुंह में साड़ी के कुछ अंश लगे हुये थे तथा मां की तरेरती लाल आंखें देखकर लोगों में दहशत व्याप्त हो गईं.
लोगों का मानना है कि उक्त कुमारी को मां ने भक्षण कर लिया. बताया जाता है इसके बाद से ही यहां पर मिट्टी की प्रतिमा हटाकर पाट से तैयार प्रतिमा स्थापित की गई. आज भी पाट से ही स्थापित प्रतिमा की पूजा यहां पर होती आ रही है. सप्तमी से नवमी तक तीन दिन राय परिवार के घरों में चूल्हा नहीं जलता है.
बताया जाता है कि तीन दिन राय परिवार के लोग भी गांव के अन्य लोगों के साथ ही सामूहिक रूप से मां के भोग का प्रसाद ग्रहण करते हैं. आज भी पुरानी परंपरा के साथ राय परिवार के लोग यहां पर विधिवत् पूजा अर्चना करते हैं. गांव और परिवार की रक्षा के लिये मां की स्थापित प्रतिमा एक वर्ष तक यहां पर पूजा के िलये रहती है. अगले वर्ष मां की नई प्रतिमाकी स्थापन के बाद ही पुरानी प्रतिमा का विसर्जन होता है.
एसडीएम ने गरीब परिवारों के साथ विभिन्न पूजा पंडालों में िकया भ्रमण: दुर्गापुर. दुर्गापुर महकमा शासक व अतिरिक्त जिला शासक शंख सांतरा ने मंगलवार सुबह दो बसों में फुटपाथ में रहने वाले गरीब परिवार, अनाथ बच्चों को लेकर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण कराया. उनके साथ दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक के पदाधिकारी सुभो सिंह राय, डेपुटी मजिस्ट्रेट डॉ मानस कुमार पांडा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे. श्री सांतरा ने कहा िक 100 जरूरतमंद महिला, पुरुष व बच्चों को नया वस्त्र िदया गया. दो बसों में इन लोगों को लेकर पूरे शहर के मुख्य पूजा पंडालों में भ्रमण कराया.
उन्होंने कहा कि बंगाल में सबसे बड़ी दुर्गापूजा मनायी जाती है. इस पर्व में हर जाति, धर्म के लोग शामिल होकर खुशियां मनाते हैं. इन सबसे हटकर फुटपाथ में रहने वाले गरीब परिवारों को भी इच्छा होती है िक वे भी नये कपड़े पहन कर खुशियों में शामिल हो. लेकिन उन लोगों का सपना गरीबी के चलते पूरा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि इन गरीब परिवार को भ्रमण करवा कर उनके सपने को पूरा करने की कोशिश की गयी. बाद में लोगों को खाना खिलाया गया.
डीआरएम ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन: रानीगंज. रानीगंज रेलवे रिक्रियेशन क्लब के तत्वावधान में आयोिजत दुर्गा उत्सव कमेटी पूजा पंडाल का उद्घाटन आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम पीके मिश्र ने फीता काटकर किया. डीआरएम ने कहा कि रानीगंज शहर में दुर्गापूजा सभी जाति धर्म के लोग मिल जुलकर मना रहे हैं.
यहां के लोग एकता पूर्वक पर्व मनाते हैं. मौके पर रेलवे विभाग के डीपीओ अभिषेक केसरवानी, आसनसोल महिला थाना के थाना प्रभारी नसरीन सुल्ताना ने भी पूजा कमेटी की प्रशंसा की. मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव अनिल कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत िकये गये.
नगर निगम का पूजा के मद्देनजर सफाई अभियान पर जोर: दुर्गापुर. दुर्गापूजा के मद्देनजर दुर्गापुर नगर निगम के विभिन वार्ड इलाकों में पूरे जोर-शोर के साथ सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कूड़ा-कचरा की सफाई के साथ इलाके में उग आयी जंगली झाड़ियों की सफाई भी की जा रही है.
इलाका स्थित नालियों की सफाई करके ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है. नगर निगम के मेयर परिषद के सदस्य प्रभात चटर्जी ने बताया िक पूजा के दौरान नगर निगम की ओर से सफाई का पूरा ध्यान दिया जा रहा है. ननि के सभी वार्डों में सफाई अभियान जारी है. सफाई कर्मियों को भी पूजा के इन दिनों कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है.