हस्तशिल्प को समर्पित किया कल्याणपुर आदि दुर्गापूजा कमेटी ने अपना पंडाल
आसनसोल : कल्याणपुर बाजार स्थित कल्याणपुर आदि दुर्गापूजा कमेटी पंडाल का उद्घाटन श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने किया. बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन व कमेटी सदस्य आदि उपस्थित थे. पूजा कमेटी सदस्य ने बताया कि पूजा थीम में भारत के प्राचिनतम हस्तकला, हेंडिक्राफटस, एवं शिल्पकला के अनूठे संग्रह को शामिल […]
आसनसोल : कल्याणपुर बाजार स्थित कल्याणपुर आदि दुर्गापूजा कमेटी पंडाल का उद्घाटन श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने किया. बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन व कमेटी सदस्य आदि उपस्थित थे.
पूजा कमेटी सदस्य ने बताया कि पूजा थीम में भारत के प्राचिनतम हस्तकला, हेंडिक्राफटस, एवं शिल्पकला के अनूठे संग्रह को शामिल किया गया है. आधुनिकता की दौड़ में पुरानी हस्तकलाओं को भूला दिया गया है. उपेक्षा होने के कारण वे क्रमश: विलूप्त होने की कगार पर हैं. कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखता है. परंतु प्राचीन कला अब उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. मधुबनी की हस्त पेंटींग से पूजा मंडप को सजाया गया है. कटूवा के नतून ग्राम में बनाये जाने वाले काठ के खिलौने, मुर्तियों को मंडप में सजाया गया है.
पांडेश्वर में यदुवंश सम्मेलन आयोजित: आसनसोल. भगवान श्रीकृष्ण लोक सांस्कृतिक समाज ने पांडेश्वर में यदुवंश सम्मेलन आयोजित किया. अध्यक्षता अजित यादव एवं संचालन पोखराम यादव ने किया. संस्थापक संरक्षक नंद बिहारी यादव उपस्थित थे. पाण्डेश्वर शाखा के अध्यक्ष अजित,कार्यकारी अध्यक्ष पोखराम यादव बनाये गये.
कोर कमेटी गठित की गयी. नरेश यादव, रामाकांत यादव, केदार यादव, एस प्रसाद, मिंटू यादव, रामप्रताप यादव, अशोक यादव शामिल हैं. पाण्डेश्वर में शाखा कार्यालय खोलने, समाज के सदस्यों के लिए शराब सेवन बंद करने, दहेज़ लेने और देनेवाले का सामाजिक वहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. अरविंद यादव, जय प्रकाश यादव, बीर बहादुर यादव, शम्भू यादव आदि उपस्थित थे.