आसनसोल आदि पूजा, फूलजोड़, चतुरंग सर्वश्रेष्ठ पूजा

जिला सूचना व संस्कृति विभाग ने तीन कैटेगरी में नौ पुरस्कार किये घोषित 50, 30 20 हजार रुपये के चेक जारी होंगे पुरस्कार वितरण समारोह में आसनसोल : जिला सूचना व संस्कृति विभाग ने मंगलवार को विश्व बांग्ला शारद सम्मान की घोषणा की. सर्वश्रेष्ठ पूजा, सर्वश्रेष्ठ पंडाल और सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा इन तीन विभागों में नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 10:15 AM
जिला सूचना व संस्कृति विभाग ने तीन कैटेगरी में नौ पुरस्कार किये घोषित
50, 30 20 हजार रुपये के चेक जारी होंगे पुरस्कार वितरण समारोह में
आसनसोल : जिला सूचना व संस्कृति विभाग ने मंगलवार को विश्व बांग्ला शारद सम्मान की घोषणा की. सर्वश्रेष्ठ पूजा, सर्वश्रेष्ठ पंडाल और सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा इन तीन विभागों में नौ पूजा कमिटियों के विजयी घोषित किया गया.
अंडर 17 फीफा विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता प्रचार के लिए बैनर पूजा आयोजकों को सौंपा गया. अतिरिक्त जिला शासक (जेनरल) प्रलय रायचौधरी, एडीसीपी (डीडी) जय टुडू, डिप्टी मजिस्ट्रेट शान्तनु बोस, जिला सूचना संस्कृति अधिकारी समाप्ति दत्ता उपस्थित थी. कमेटियों को 50, 30 और 20 हजार रु पये के चेक अगले माह आयोजित कार्यक्र म में दिये जायेंगे.
सर्वश्रेष्ठ पूजा वर्ग में आसनसोल आदि पूजा कमेटी, दुर्गापुर फुलजोड़ पूजा कमेटी और दुर्गापुर चतुरंग पूजा कमेटी शमिल हैं. इन्हें 50 हजार रु पये मिलेंगे. सर्वश्रेष्ठ पंडाल केटेगरी में दुर्गापुर मार्काेनी दक्षिणपल्ली पूजा कमेटी, आसनसोल रविन्द्रनगर उन्नयन समिति और आसनसोल कन्यापुर स्कीम दो पूजा कमेटी शमिल हैं. इन्हें 30-30 हजार रु पये मिलेंगे.
सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा केटेगरी में दुर्गापुर बी जोन आदि बेदी पूजा कमेटी, बर्नपुर नौजवान क्लब और आसनसोल आमरा कजन चेलीडांगा पूजा कमेटी शमिल हैं. सभी को 20 हजार रु पये मिलेंगे. नये जिला में नौ पूजा कमेटियों के बीच तीन लाख रूपये की पुरस्कार वितरण हो रहा है.
पटमोहना में केंद्रीय मंत्री बाबुल ने किया उद्घाटन: सीतारामपुर. पटमोहना कोलियरी इसीएल कॉलोनी दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्नी सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय ने किया. अमित गोराई, पंकज साव, अंजय पासवान, रवि सिंह, केशव पोद्दार सहित पूजा कमिटी के सदस्य उपस्थित थे.
श्रीपुर रोड सार्वजनीन दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन: कुल्टी. श्रीपुर रोड सार्वजनीन दुर्गापूजा समिति के पूजा का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (स्पेशल ब्रांच) कुमार गौतम तथा सेल विकास वर्क्‍स के उपमहाप्रबंधक (मार्केटिंग सह इंचार्ज पीएंडए) एन अरविन्द ने किया. सांस्कृतिक आयोजन किया गया.
आरके मिशन आश्रम में दुर्गापूजा आरंभ, कुंवारी पूजा कल: आसनसोल. कन्यापुर विवेकानंद सारणी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में आरके मिशन आश्रम पूजा कमेटी द्वारा दुर्गापूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ. सचिव सौमात्मानंद महाराज ने बताया कि वर्ष 1926 से इसकी शुरूआत हुयी है. षष्ठी से ही देवी दुर्गा की आराधना शुरू है. अष्ठमी को कुंवारी पूजन तथा संधि पूजन किया जायेगा.
मुखर्जी परिवारिक दुर्गापूजा षष्टी से शुरू: आसनसोल. श्रीपल्ली आसनसोल स्थित मुखर्जी परिवारिक दुर्गापूजा शुरू हो गयी. मृत्युंजय मुखर्जी ने बताया कि 25 वर्ष पहले उनके परिवार में यह पूजा शुरू हुयी.
परिवार के सभी सदस्य इसमें शामिल होते हैं. मंगलवार को घर की महिलाओं ने षष्ठी की पूजा अर्चना की.वार्ड 53 अंतर्गत सौ जरूरतमंदों को मंत्री ने दिये वस्त्र: आसनसोल. वार्ड संख्या 53 में श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने इलाके के सौ जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण किया. एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, पार्षद स्वपन बनर्जी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version