बर्नपुर में विभिन्न अखाड़ों का पगड़ी वितरण समारोह आयोजित

बर्नपुर : शिवस्थान महावीर दल अखाड़ा ने पगड़ी वितरण समारोह आयोजित किया. श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, मेयर जितेन्द्र तिवारी, आईएसपी के कार्यकारी निदेशक सीएस सिन्हा, टीएमवाईसी के प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र, कन्हैया लाल शर्मा, पूर्व विधायक सेाहराब अली, हिंदी जनकल्याण मंच सचिव राजेश सिंह, व्यवसायी पवन गुटगुटिया, तृणमूल जिला कमेटी महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 11:04 AM
बर्नपुर : शिवस्थान महावीर दल अखाड़ा ने पगड़ी वितरण समारोह आयोजित किया. श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, मेयर जितेन्द्र तिवारी, आईएसपी के कार्यकारी निदेशक सीएस सिन्हा, टीएमवाईसी के प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र, कन्हैया लाल शर्मा, पूर्व विधायक सेाहराब अली, हिंदी जनकल्याण मंच सचिव राजेश सिंह, व्यवसायी पवन गुटगुटिया, तृणमूल जिला कमेटी महासचिव प्रबोध राय, अवधेश सिंह, रविशंकर सिंह, हरजीत सिंह, गोरी श्ांकर सिंह, एनबी पाल, विजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुमताज अहमद आदि उपस्थित थे.
आठ नंबर बस्ती स्थित लाला लाजपात राय महावीर दल अखाड़ा में पगड़ी वितरण समारोह हुआ. श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पूर्व विधायक सोहराब अली, पार्षद विनोद यादव, पार्षद सबरी माजी, पूर्व पार्षद मिलन मंडल, बोरो चेयरमैन अनिमेश दास, डॉ अतनु भद्र, उद्योगपति पवन गुटगुटिया, विजय शर्मा, लाला लाजपत राय क्लब के महासचिव विमल सिंह, पप्पू सिंह, रवि सिंह, असीम सरकार आदि उपस्थित थे.
महावीर दल अखाडा शांतिनगर में मेयर जितेन्द्र तिवारी ने पगड़ी वितरण किया. आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच के सचिव राजेश सिंह, पार्षद विनोद यादव, अखाड़ा के सचिव बलेश्वर यादव, उस्ताद बैचू यादव, पूर्व सचिव जयेश्वर चौधरी, राजू राजा, हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन कार्यकारी अध्यक्ष परूणदु चौधरी, संतोष सिंह, लाल पारिख आदि उपस्थित थे. मेयर श्री तिवारी ने अखाड़ा के ग्राउंड के शेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की.शांतिनगर स्थित भारत जयजवान संघ के पगड़ी वितरण समारोह में पार्षद विनोद यादव, अध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल, सचिव डोमन यादव, आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन कार्यकारी अध्यक्ष उत्पल सेन, हरजीत सिंह, मुन्ना यादव, अजय राय, चंदन तिवारी, क मांडर देवी प्रसाद राय, नितिश पसावान, कुमरेश मिश्र आदि उपस्थित थे.
पूर्वाचंल राजस्थान अखाड़ा में आयोजित पगड़ी वितरण समारोह में श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, गोरी शंकर सिंह, हरिनारायण अग्रवाल, चंचल सिंह, पल्ले सिंह, अमित सेन आदि उपस्थित थे.
बर्नपुर अपर रेाड स्थित बीआर अंबेडकर स्कूल के पगडी वितरण समारोह में व्यवसायी पवन गुटगुटिया, हरिहर प्रसाद, हरजीत सिंह, कन्हैया लाल शर्मा, राजधारी प्रसाद, श्रीकांत विश्वकर्मा, अंजलि भद्र आदि उपस्थित थे.
नरसिंह बांध स्थित नवजवान महावीर दल अखाडा के पगडी वितरण समारोह में पार्षद श्रवण साव, प्रबोध राय, दीपक घोष आदि शामिल थे.
बर्नपुर सिनेमा रोड स्थित महावीर नवयुवक सेवक संघ के पगड़ी वितरण समारोह में एमएमआईसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, पूर्व विधायक सोहराब अली, सीआई अभिजीत चटर्जी, थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्ररेणा प्रवीर घर, सुजीत सिंह, उत्पल सेन आदि उपस्थित थे.
इस्लाम एम्पावरिंग इंडिया की पहल पर बर्नपुर मोहर्रम कमेटी ने शिव स्थान महावीर अखाड़ा कमेटी को सम्मानित किया. जामा मस्जिद के सचिव असलम खान, तश्हीर उल इस्लाम, चरणजीत सिंह, अजय विश्वकर्मा आदि शामिल थे. शिवस्थान महावीर दल अखाडा के सचिव गौरी शंकर सिंह को सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version