दुर्गापुर में रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले का दहन

असत्य पर सत्य, हिंसा पर अहिंसा तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का है प्रतीक चित्नालय मैदान में अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद ने किया इसका आयोजन शहर व आसपास के हजारों लोगों ने लिया देर तक हुई आतिशबाजी का आनंद दुर्गापुर. असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रतीक विजयदशमी दुर्गापुर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 11:05 AM
असत्य पर सत्य, हिंसा पर अहिंसा तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का है प्रतीक
चित्नालय मैदान में अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद ने किया इसका आयोजन
शहर व आसपास के हजारों लोगों ने लिया देर तक हुई आतिशबाजी का आनंद
दुर्गापुर. असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रतीक विजयदशमी दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. नवरात्न पूजा से मातृ-भक्ति का माहौल पूरे दिन बना रहा.
संध्या में रावण, कुंभकरण तथा मेघनाथ का पुतला दहन किया गया. राजीव गांधी स्मारक मैदान में सांस्कृतिक व साहित्यिक संगठन अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद ने रामलीला और रावण, मेघनाद व कुंभकरण का पुतला दहन किया. जम कर आतिशबाजी भी की गयी.
सेल इकाई डीएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) अरु ण कुमार रथ ने सत्य व धर्म के मार्ग पर चलते हुए सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया. उन्होने कहा कि याद रखना चाहिए कि बुराई चाहे जितनी बड़ी क्यों न हो उसका हस्र हमेशा रावण की तरह होता है.
हरेक को भगवान राम के सिद्धातों पर चलना चाहिए. दशहरे के दिन रावण को जलाते है, लेकिन अपने अंदर छुपे रावण को खत्म करने के बारें में नहीं सोचते हैं. अपने भीतर छिपी बुराइयों को खत्म करने के साथ स्वच्छता अभियान से जुड़ कर समाज में वैचारिक बदलाव लाना होगा.
उद्घाटन श्री रथ ने किया. कार्यकारी निदेशक (वर्क्‍स) हरिनंद राय, कार्यकारी निदेशक डॉ नित्यानन्द कुलश्रेष्ठ, पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक मोदी, परिषद के अध्यक्ष एसएस उपाध्याय, कार्यकारी निदेशक (वित्त) पीके तिवारी, कोषाध्यक्ष यूएन मिश्र, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमान्डेन्ट एवं सीआरपीएफ के सीओ मंच पर सपत्नीक उपस्थित थे. अलाना रथ, पूनम राय, वीणा कुलश्रेष्ठ, पुष्पा उपाध्याय, संगीता तिवारी ने आरती की. श्वेता कुमारी, सुमेधा कुमारी एवं सृष्टि कुमारी ने सहयोग किया. राम, लक्ष्मण के वनवास से लेकर रावण वध तक के प्रसंगो का संक्षिप्त कुशलमंचन स्थानीय कलाकारों ने किया. मनमोहक आतिशबाजी का आनंद 50 हजार से अधिक दर्शकों ने लिया.
सीईओ श्री रथ ने कांदा रोड अखाडा, मेनगेट अखाडा, डांगाल, उत्तरपल्ली, झन्डाबाद, चासीपाडा, ओल्डकोर्ट, पावरहाउस, रामकृष्ण, आदि बारह अखारों के साथ मुख्य अखड़ा संचालक धर्मेन्द्र यादव को पुरस्कृत किया. संचालन परिषद के महामंत्नी श्री ओझा ने किया.

Next Article

Exit mobile version