नरसिंहबांध से दो युवतियां, तीन युवक लापता
अपहरण के आरोप में पांच किन्नरों की टोली की सामूहिक पिटाई, सौंपा पुलिस को पुलिसिया पूछताछ में किन्नरों ने दी जानकारी, सभी आद्रा में, कमाने के लिए जुड़े उनसे बर्नपुर. वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध के इलाके से तीन युवक तथा दो युवतियों के एक साथ लापता हो जाने के बाद हड़कंप मच गया. परिजनों […]
अपहरण के आरोप में पांच किन्नरों की टोली की सामूहिक पिटाई, सौंपा पुलिस को
पुलिसिया पूछताछ में किन्नरों ने दी जानकारी, सभी आद्रा में, कमाने के लिए जुड़े उनसे
बर्नपुर. वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध के इलाके से तीन युवक तथा दो युवतियों के एक साथ लापता हो जाने के बाद हड़कंप मच गया. परिजनों के स्तर से शुरू की गयी तलाश में पता चला कि इन सभी का संबंध स्थानीय पांच किन्नरों की टोली से हैं.
इसकी पुष्टि होने पर स्थानीय निवासियो ने पांच किन्नरो को अपहरण करने के आरोप में पहले पिटाई की तथा बाद में स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिसिया पूछताछ में किन्नरों ने स्वीकार किया कि सभी युवक-युवतियां आद्रा में है तथा नृत्य टोली में शामिल होकर अधिक से अधिक रूपये कमाना चाहते हैं. पुलिस इनकी पुष्टि कर रही है. सनद रहे कि नरसिंहबांध दूबेपाड़ा निवासी गोलू सिंह तथा बबलू कुमार किन्नर है.
वे किन्नरो के समाज में जाने के बजाय देश में लगनेवाले बड़े -बड़े मेले के समायाने में नृत्य करते हैं. बर्नपुर में और भी कई किन्नर इनके संपर्क में आ गये थे. इन्होने सभी को अपनी टोली में शामिल कर एक ग्रुप बना लिया था. प्रत्येक चार पांच महीने में एक बार देश के किसी बड़े मेले में नृत्य करने के लिए जाते थे. वहां से अच्छी रकम कमा कर अपनी जीवन ऐश से गुजार रहे थे. नरसिंहबांध के कुछ लड़के-लड़कियों की इन किन्नरो से दोस्ती हो गयी थी. इनके रहन सहन से वे आकर्षित हो गये थे. किन्नरों ने इन लड़के-लड़कियों को घर छोड़ कर भाग जाने की सलाह दिया करते थे.
रविवार की शाम को इलाके मं उस समय रोना पीटना शुरू हो गया, जब रात दस बजे तक राजेश साव का लड़का घर नहीं पहुंचा. उसकी मां उसकी तलाश में निकली. तभी दो लड़कियों के लापता होने की सूचना मिली. इलाके के निवासियों को लगा कि बच्चो का किसी ने अपहरण कर लिया है. उन्होंने इन किन्नरों पर संदेह जताया. स्थानीय निवासियों ने इन किन्नरो को उनके निवास स्थान से पकड़ लिया. उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने उनके बारे में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया. इसके बाद निवासियो ने किन्नरों की जम कर पिटाई की.
पांच किन्नरो की टोली को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो किन्नरों ने पांचों लड़के – लडकियो के आद्रा में होने की पुष्टि की है. जिसके बाद इलाके कुछ लोगो के साथ हीरापुर थाना से एक एसआई को भेजा गया है. पुलिस मामले में गंभीरता से जांच क र रही है.