26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

कोलियरी परिसर में सभा, बाजार में जुलूस

Advertisement

नितुरिया. ईसीएल की पारबेलिया कोलियरी को फिर से स्वाभाविक स्थिति में लाने के मुद्दे पर मंगलवार को सुबह से ही कोलियरी के श्रमिक, यूनियन प्रतिनिधि व स्थानीय निवासी सड़क पर उतरे. उन्होंने बिना किसी ठोस कारण के कोलियरी को बंद करने का आरोप लगाया. पारबेलिया कोलियरी इनक्लाअन पर संयुक्त संग्राम कमेटी के बैनर तले श्रमिका¨ […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
नितुरिया. ईसीएल की पारबेलिया कोलियरी को फिर से स्वाभाविक स्थिति में लाने के मुद्दे पर मंगलवार को सुबह से ही कोलियरी के श्रमिक, यूनियन प्रतिनिधि व स्थानीय निवासी सड़क पर उतरे. उन्होंने बिना किसी ठोस कारण के कोलियरी को बंद करने का आरोप लगाया.
पारबेलिया कोलियरी इनक्लाअन पर संयुक्त संग्राम कमेटी के बैनर तले श्रमिका¨ ने विरोध प्रदर्शन किया. विभिन्न यूनियन नेताओ ने कोलियरी को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जानबूझ कर कोलियरी को बंद करने की साजिश की जा रही है.
लेकिन इसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. कोलियरी इनक्लाइन पर सभी करने के बाद वहां से जुलूस निकाला गया. जिसमें श्रमिका¨ व श्रम संगठनों के नेताओं के साथ-साथ इलाके के दुकानदार व स्थानीय निवासी शामिल हुए. जुलूस कोलियरी कैंपस घूमने के बाद पारबेलिया बाजार घुमा. जुलूस से सभी ने एक सुर से कोलियरी को बचाने के लिए आवाज बुलंद की.
वही दूसरी तरफ पारबेलिया कोलियरी अतिथिगृह में संध्या में आपातकालीन बैठक ज्वायंट एक्शन कमिटी ने बुलायी. जिसमें कोलियरी के अभिकर्ता एके सिंह, थाना प्रभारी पंकज सिंह, पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव, भारतीय मजदूर संघ के जयनाथ चौबे, इंटक के योगेश पति त्रिपाठी, सीटू के कानन बिहारी नियोगी, केएमसी के बोध नारायण सिंह, संजय यादव, दिनबंधु सिंह, एटक के सीके सिंह, टीयूसीसी के दामोदर सिंह, केकेएससी के हरेराम सिंह, कांग्रेस के सांता चटर्जी, फाब्ला के अनंत किब अदि उपस्थित थे.
बैठक में कोलियरी को बचाने के लिए सभी स्तर से हर तरह का सहायता प्रदान करने के बात कही गयी. खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा गड़बड़ी के आरोपो को जल्द से जल्द दूर करने के लिए हर जरूरत की सामाग्री उपलब्ध कराने की बात कही गयी. साथ ही कोलियरी से सटे इलाकों में अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग करने की भी बात कही गयी
डीजीएमएस के स्तर से उठायी गयी सभी अनियमतिताओं को दूर करने के लिए खादान के अंदर लगातार पंप चलाने पर भी जोर दिया गया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने इस बैठक से ईसीएल प्रसासन को सहयोग देने की बात कही. ईसीएल द्वारा चिन्हित सभी इलाको में डोजरिंग का कार्य को बुधवार से जोर देने का आश्वासन दिया. पुलिस के साथ सीआइएसएफ व ईसीएल के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
मालूम हो कि बुधवार को सोदपुर एरिया के महाप्रबंधक के रूप में एमके जोशी पदभार ग्रहण करेंगे, इसको लेकर भी पारबेलिया कोलियरी के श्रिमक व श्रिमक प्रतिनिधियो में काफी खुशी है, उनका मानना है कि श्री जोशी पहले पारबेलिया कोलियरी के अभिकर्ता के तौर पर कार्य कर चुके है वो कोलियरी के इस संकट से निकाल लेंगे. बुधवार को पारबेलिया कोलियरी का एक प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक से मिलेगा.
ज्ञातव्य हो कि खान सुरक्षा महानिदेशालय पूर्वी जोन सीतारामपुर क्षेत्र (दो) ने पारबेलिया कोलियरी के खदान का निरीक्षण करने के बाद खदान के अंदर सतह के जल तथा दामोदर नदी के जल के रिसाव के खतरे की आशंका तथा आग फैलने की सम्भावना को केलकर खान सुरक्षा अधिनियम की 1952 की धारा 22 (3) लागू करते हुए 26 सितम्बर को खदान के अन्दर में श्रमिकों के जाने पर पाबंधी लगा दी है. जिसके कारण यहां कार्यरत 820 से अधिक श्रमिकों में मायूसी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels