दुर्गापुर में शिशुओं के टीकाकरण के लेकर बढ़ी परेशानी
दुर्गापुर : प्रांतिका इलाके में स्थित दुर्गापुर लायंस क्लव के केयर सेंटर में टीकाकरण के बाद दो शिशुओं की अस्भाविक मौत के बाद केयर सेंटर में शिशुओं के रोग प्रतिरोध टीके लगाने पर लगी प्रशासनिक रोक का असर दिखने लगा है. इस घटना के बाद शहर के अन्य क्लब और सामाजिक संस्थाओं ने भी टीके […]
दुर्गापुर : प्रांतिका इलाके में स्थित दुर्गापुर लायंस क्लव के केयर सेंटर में टीकाकरण के बाद दो शिशुओं की अस्भाविक मौत के बाद केयर सेंटर में शिशुओं के रोग प्रतिरोध टीके लगाने पर लगी प्रशासनिक रोक का असर दिखने लगा है.
इस घटना के बाद शहर के अन्य क्लब और सामाजिक संस्थाओं ने भी टीके लगाने का कार्य फिलहाल बंद कर दिया है. इसके कारण निवासियों को टीके लगाने के लिए नौनिहालों के साथ इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. सनद रहे कि बीते दिनों केयर सेंटर में रोग प्रतिरोधक टीके लगाने के बाद दो शिशु की मौत हो गई थी.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया था. घटना ने पूरे शिल्पांचल को हिला कर रख दिया. केयर सेंटर के नेत्न विभाग के प्रबंधक एस मित्ना ने बताया कि सेंटर को मूलत: आंखों के रोगों के लिए शुरू किया गया था. लोगो की सुबिधा के लिए टीकाकरण केंद्र भी खोला गया था.
इस केंद्र में लोगो को कम कीमत पर टीका उपलब्ध कराया जाता था. इसके बाद अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भी टीकाकरण का कार्य बंद कर दिया है. अब निवासियों को इसके लिए सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों का चक्कर काटना पड़ रहा है. दुर्गापूजा में अस्पतालों में अवकाश होने के कारण लोगो की असुविधा और बढ़ गयी थी.