लॉन्च हुआ ‘सुविधा एडीपीसी एप्प’

घर बैठे पुलिस को भेजे किरायेदारों, नौकरों का संपूर्ण विवरण मिनटों में कमीश्नरेट इलाके की जाम सड़कों का विवरण होता रहेगा हमेशा अपडेट आपातकालीन सेवाओं के लिए भी किया जा सकता है इसका पूरा उपयोग आसनसोल : अपराध पर अंकुश लगाने के साथ साथ आम जनता को विशेष सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 10:36 AM
घर बैठे पुलिस को भेजे किरायेदारों, नौकरों का संपूर्ण विवरण मिनटों में
कमीश्नरेट इलाके की जाम सड़कों का विवरण होता रहेगा हमेशा अपडेट
आपातकालीन सेवाओं के लिए भी किया जा सकता है इसका पूरा उपयोग
आसनसोल : अपराध पर अंकुश लगाने के साथ साथ आम जनता को विशेष सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से बुधवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट ने ‘सुविधा एडीपीसी एप्प’ लांच किया. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने शरद मंच पर आयोजित दुर्गापूजा सम्मान समारोह कार्यक्र म में इसका उद्घाटन किया.
मेयर जितेंद्र तिवारी, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अवधेश पाठक आदि उपस्थित थे. सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में पुलिस कमिश्नरेट अधीनस्थ इलाकों में किराये के मकानों में रहने वाले लोगों के गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त रहने का भंड़ाफोड़ पुलिस ने किया है. खुद को छात्न या नौकरी पेशा बताकर आसानी से किराये पर मकान लेकर कुछ लोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हैं.
इन लोगों के साथ साथ घरेलू नौकरों की भी सम्पूर्ण जानकारी पुलिस के पास आसानी से उपलब्ध हो. इसके लिए सुविधा एप्प भविष्य में पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने बताया कि किसी भी किरायेदार या नौकर को रखने के पहले उसका सम्पूर्ण विवरण स्थानीय थाने को देना होता है. लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर देते है. वे थाने में आने से कतराते हैं.
ऐसे लोग अब अपने घर बैठे ही अपने किरायेदार या नौकर का सम्पूर्ण विवरण थाने में दर्ज करा सकते है. इसके साथ ही इस एप्प के जरिये जनता किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी उस घटना के फोटो के साथ पुलिस को आसानी से भेज सकती है. ट्रैफिक स्टेट्स की जानकारी इस एप्प के जरिये मिलेगी. इमरजेंसी सर्विस में हॉस्पिटल, एम्बुलेन्स, फायर ब्रिगेड और इलेक्ट्रिक से संबंधित जानकारी भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में किरायेदार और नौकर की जानकारी मकान मालिक को स्थानीय थाने में देना बाध्यता मूलक होगी
कैसे कार्य करेगा यह एप्प
अपने मोबाईल पर प्ले स्टोर में जाकर सुविधा एडीपीसी टाईप करके सर्च करें. अनेकों सुविधा के एप्प आयेंगे. जिसमें से ‘सुविधा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एप्प’ डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद इसे ओपेन करना होगा. एसओएस, रिपोर्ट इंसीडेन्ट, ट्रैफिक स्टेट्स, टीनैंट रजिस्ट्रेशन, सर्वेंट रजिस्ट्रेशन और इमरजेंसी सर्विस स्कीन पर देखने को मिलेगा. एसओएस में कमिश्नरेट क्षेत्न के सभी थानों और वहां तैनात अधिकारी के नाम और फोन नंबर मिलेंगे.
रिपोर्ट इंसीडेन्ट में किसी भी घटना का फोटो खींच कर,घटना के सम्बंध में कुछ लिखकर उसे सेंड कर सकते है. यह मैसेज स्थानीय थाने के साथ मुख्यालय कंट्रोल रूम को मिल जायेगा. ट्रैफिक स्टेट्स को गूगल मैप से लिंक किया गया है. इसमें लोकेशन टाईप करने पर ट्रैफिक जाम की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल जायेगी. जिस सड़क पर जाम रहेगा, उस रास्ते पर लाल निशान रहेगा.
टेनैंट रजिस्ट्रेशन में किरायेदार का सम्पूर्ण विवरण लिखकर उसे सेंड करने से वह विवरण स्थानीय थाने के साथ पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम में चला जायेगा. पुलिस तत्काल उसकी छानबीन करेगी कि यह व्यक्ति पूर्व में किसी प्रकार का कोई आपराधिक घटना में तो लिप्त नहीं है. सर्वेंट रजिस्ट्रेशन में भी वही प्रक्रिया लागू होगी. इमरजेंसी सर्विस में अस्पताल, एंबुलेन्स, बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड के सम्बंधित जानकारी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version