तृणमूल ने आसनसोल, बर्नपुर में किया विरोध प्रदर्शन
मेयर जितेन्द्र ने हर मोर्चे पर विफल बताया केंद्र की एनडीए सरकार को अम जनता से लेकर व्यवसायी तक जन विरोधी नीतियों से है परेशान आसनसोल /बर्नपुर : बढ़ती महंगाई तथा हर मोर्चे पर केंद्र सरकार की विफलता के खिलाफ आसनसोल तृणमूल जिला कमेटी ने शनिवार को कॉरपोरेशन मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला […]
मेयर जितेन्द्र ने हर मोर्चे पर विफल बताया केंद्र की एनडीए सरकार को
अम जनता से लेकर व्यवसायी तक जन विरोधी नीतियों से है परेशान
आसनसोल /बर्नपुर : बढ़ती महंगाई तथा हर मोर्चे पर केंद्र सरकार की विफलता के खिलाफ आसनसोल तृणमूल जिला कमेटी ने शनिवार को कॉरपोरेशन मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. मेयर जितेन्द्र तिवारी, एमएमआइसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, जिला महासचिव प्रबोध राय, रवीउल इस्लाम, पार्षद बबीता दास, पार्षद कल्याण दास गुप्ता आदि उपस्थित थे.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री मोदी के अंहकार का पुतला दहन है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में जनता त्रहि-त्रहि कर रही है. व्यवसायी से लेकर आम इंसान तक परेशान है. गृहिणी से लेकर श्रमिक की अवस्था दयनीय हो गयी है. बीते दिनो भाजपा के एक नेता ने अपने वयान में कहा कि तृणमूल का झंडा उठाने वाले कमियों की उंगली तोड़ दी जायेगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल कर्मी को कानून का सम्मान करना आता हैं. यदि भाजपाई पहले से सतर्क कर देगे तो टीएमसी कार्यकत्र्ता अपने हाथों में दस्ताना पहनकर अपनी अंगुलियो को छिपाकर रखेगे. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतो से लोग परेशान है.
बर्नपुर के बारी मैदान में आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का पुतला दहन किया गया.
आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन अध्यक्ष सह एमएमआइसी (सेनेटरी) लखन ठाकु र, पार्षद विनोद यादव, पार्षद श्रवण साव, पार्षद सबरी माजी, पार्षद सेाना गुप्ता, पार्षद जाफर अली खान, मलय विअ, आईएनटीटीयूसी बस यूनियन नेता समीर खान, प्रेम चौहान, प्रकाश पाल, बाबन ठाकुर, बासुदेव साधु, अनुपम माजी, गाविंद पांजा आदि उपस्थित थे.
बराकर में पीएम का पुतलादहन किया तृणमूल ने
बराकर. राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए भाजपा के खिलाफ कुल्टी ब्लॉक टीएमसी ने शनिवार को बेगुनिया मोड़ में पथ सभा की.
प्रधानमंत्नी नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया. विधायक सह एडीडीए के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने कहा कि दार्जिलिंग की घटना भाजपा की देन है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एवं उनके कर्मियों ने अराजकता की स्थिति पैदा की है.
टीएमसी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. पूर्व सीआइसी अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सजल घोष, मोइन खान, ललन सिंह, पार्षद खालिद खान, टिंकू खान, तनु मुखर्जी, मदन चौधरी, ब्लॉक संगठन सचिव राकेश चौबे, बिराज सिंह आदि उपस्थित थे.
सरबड़ी में पीएम का पुतला दहन किया टीएमसी कर्मियों ने
नितुरिया. तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी के निर्देश के अनुसार पूरे राज्य के साथ-साथ नितुरिया के सरबड़ी मोड़ पर तृणमूल कर्मियों ने प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
समर्थकों ने बीजेपी व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधायक पूर्णचंद्र बाउरी ने इसका नेतृत्व किया. विधायक श्री बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्नी के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास जोरो पर है. जंगलमहल से लेकर पहाड़ तक का पूरा इलाका शांतिपूर्ण माहौल में लौट आया है.
विकास से परेशान बीजेपी नेता इलाके को अशांत करना चाहते है. बीजेपी के इस षड्यंत्न को जनता सफल नही होने देगी. बीजेपी के षड्यंत्न का पर्दाफाश करने के लिए तृणमूल ने पूरे राज्य में विविध कार्यक्र म लिया है. नितीश राउत, शेख रशिद, रामा शंकर सिंह, अमजद खान आदि उपस्थित थे.