महिला को कुप्रस्ताव देने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या की ग्रामीणों ने

आद्रा : महिला को कुप्रस्ताव देने तथा उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में ग्रामीणों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुरुलिया जिला के हूड़ा थाना क्षेत्र के कलाबनी गांव में इस घटना की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मृतक का नाम विकास मंडल(34) बताया है. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 11:43 AM
आद्रा : महिला को कुप्रस्ताव देने तथा उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में ग्रामीणों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुरुलिया जिला के हूड़ा थाना क्षेत्र के कलाबनी गांव में इस घटना की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मृतक का नाम विकास मंडल(34) बताया है. वह पाड़ा थाना क्षेत्र के अनाड़ा बैसनपारा का रहने वाला था.
पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह विकास अपने दोस्तों के साथ कलाबनी गांव पहुंच कर गांव की एक गृहवधू को कुप्रस्ताव देने लगा. उसने उसके साथ अभद्र व्यवहार भी िकया.
ग्रामीणों ने इसका विरोध िकया तो विकास तथा उसके दोस्त उन्हें गािलयां देने लगे. गुस्से में आकर ग्रामीणों ने विकास पर हमला कर िदया. उसका वाहन तोड़ िदया. विकास को बचाने आये उसके दोस्तों को ग्रामीणों ने पेड़ से बांध दिया और िवकास की जमकर िपटायी कर दी. ग्रामीणों की सामूिहक िपटाई से मौके पर ही विकास की मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने कलाबनी गांव पहुंच कर विकास के शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसके चार पहिया वाहन एवं दो दोस्त गोपाल मुर्मू तथा मतिन चक्रवर्ती को रिहा कर अपने साथ ले गये.
घटना के बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने कलाबनी गांव से हत्या के आरोप में चार लोग अजीत सरदार, काबुल सरदार, कार्तिक सरदार एवं मालिन्दा सरदार को िगरफ्तार कर िलया. ग्रामीणों की िगरफ्तारी के प्रतिवाद में शनिवार सुबह से ही कलाबनी गांव वालों ने हूड़ा थाना पहुंच कर गिरफ्तार किये गये लोगों को जल्द से जल्द छोड़ने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास की हत्या के मामले में उनके दोस्तों के बयानों के अनुसार तथा हत्या के ठोस सबूत मिलने के बाद ही अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें पुरूलिया जिला अदालत में पेश किया गया, जहां इनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गयी. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम पुरूलिया सदर अस्पताल में किया गया. उसके बाद शव परिजनों को सौंप िदया गया.
परिजनों ने दावा किया है कि कलाबनी गांव की एक महिला के साथ विकास का गहरा संबंध था. इस कारण उस महिला के बुलाने पर ही वह कलाबनी गांव गया था. लेिकन ग्रामीणों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. जिला पुलिस अधीक्षक जय विश्वास ने कहा िक युवक की ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या की है. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाशी चल रही है. हत्या में इस्तेमाल की गयी सामग्री भी जब्त कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version