पशु तस्करी में श्रीपुर से चार आरोपी गिरफ्तार
आसनसोल : श्रीपुर फांड़ी पुलिस ने चोरी की गाय के साथ मोहम्मद अकबर, तबरेज़ खान, मोहम्मद आसिफ तथा मोहम्मद सत्तार को गिरफ्तार किया. शनिवार को सभी को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया गया. ज्ञात हो कि श्रीपुर फांड़ी पुलिस ने अपने पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान इन आरोपियों को जानवरों से भरे वाहन के साथ […]
आसनसोल : श्रीपुर फांड़ी पुलिस ने चोरी की गाय के साथ मोहम्मद अकबर, तबरेज़ खान, मोहम्मद आसिफ तथा मोहम्मद सत्तार को गिरफ्तार किया.
शनिवार को सभी को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया गया. ज्ञात हो कि श्रीपुर फांड़ी पुलिस ने अपने पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान इन आरोपियों को जानवरों से भरे वाहन के साथ गिरफ्तार किया. जानवरों का कागजात नहीं दिखाने पर उन्हें जानवर तस्करी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.