करवा चौथ पर ‘तनिष्क’ का स्पेशल ऑफर

आसनसोल. करवा चौथ के अवसर पर सोने, चांदी तथा हीरे के आभूषणों की दुनिया के महत्वपूर्ण ब्रांड ‘तनिष्क’ ने आभूषणों की खरीदारी पर भारी छूट देने की घोषणा की है. शहर में स्थित शोरूम के मैनेजर रजनीश ने बताया कि करवाचौथ को देखते हुए यह विशेष ऑफर दिया जा रहा है. यह ऑफर सिर्फ रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 11:44 AM
आसनसोल. करवा चौथ के अवसर पर सोने, चांदी तथा हीरे के आभूषणों की दुनिया के महत्वपूर्ण ब्रांड ‘तनिष्क’ ने आभूषणों की खरीदारी पर भारी छूट देने की घोषणा की है. शहर में स्थित शोरूम के मैनेजर रजनीश ने बताया कि करवाचौथ को देखते हुए यह विशेष ऑफर दिया जा रहा है.
यह ऑफर सिर्फ रविवार तो ही मिलेगा. साने के आभूषणों के लिए मेकिंग शुल्क में 10 फीसदी से 25 फीसदी तक की छूट दी जायेगी. जबकि हीरे के आभूषणो ं पर मेकिंग चार्ज पर पांच फीसदी से 25 फीसदी तक की सीधी छूट मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस बार का मुख्य आकर्षण तनिष्क में पद्मावती कलेक्शन ज्वाइन रॉयल्टी क्वीन ऑफ हॉर्ट है.
साथ ही पुराने सोने के आभूषण बदलने का भी प्रावधान है. सनद रहे कि फिल्म में पद्मावती के सभी गहनों की डिजाइनिंग ‘तनिष्क’ ने क ी है तथा उनके डिजाइन को अपने शोरूमों में भी उपलब्ध कराया है. महिलाओं खासकर युवतियों में इन डिजाइनों का काफी क्रेज है.

Next Article

Exit mobile version