इकड़ा रेल स्टेशन मोड़ से मीठापुर मोड़ तक फिर दौड़ेंगी मिनी बसें

73 लाख की लागत से बदहाल सड़क का का हो रहा पुनर्निर्माण मेयर जितेंद्र तिवारी ने नारियल फोड़ िकया शिलान्यास जामुिड़या से चांदा तक की सड़क की मरम्मत भी शीघ्र करने की घोषणा जामुडि़या : नगर निगम 73 लाख 25 हजार की लागत से इकड़ा रेल स्टेशन मोड़ से मीठापुर मोड़ तक बदहाल सड़क का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 11:44 AM

73 लाख की लागत से बदहाल सड़क का का हो रहा पुनर्निर्माण

मेयर जितेंद्र तिवारी ने नारियल फोड़ िकया शिलान्यास
जामुिड़या से चांदा तक की सड़क की मरम्मत भी शीघ्र करने की घोषणा
जामुडि़या : नगर निगम 73 लाख 25 हजार की लागत से इकड़ा रेल स्टेशन मोड़ से मीठापुर मोड़ तक बदहाल सड़क का पुनर्निर्माण करने जा रहा है.
गुरुवार को इसका शुभारंभ आसनसोल नगर िनगम के मेयर जितेंद्र ितवारी ने नारियल फोड़कर किया. इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय ,सात नंबर वार्ड की पार्षद राखी कर्मकार, जामुिड़या ब्लॉक ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष साधन रॉय, सुब्रत अधिकारी, शेख दिलदार, चंचल चटर्जी, बबन सिंह, गोपी धीवर, अब्दुल हाउस, उत्पल बनर्जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
मेयर श्री ितवारी ने कहा िक सड़क बदहाल होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती थीं. रोड बन जाने से इस पर अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि सड़क का पुनर्निर्माण होने के बाद इससे होकर िमनी बसें पुन: चलेंगी. उल्लेखनीय है िक फिलहाल इस सड़क से मिनी बसों का परिचालन बंद है.
उन्होंने कहा कि जामुड़िया से चांदा तक की बदहाल सड़क की मरम्मत भी अतिशीघ्र की जायेगी. मौके पर स्थानीय लोगों ने इलाके में पानी की समस्या से मेयर को अवगत कराया. स्थानीय िनवािसयों ने बताया िक इलाके में पानी की भारी किल्लत है.
तीन फीट नीचे से पानी लेना पड़ता है. मेयर ने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद उसके समाधान का आश्वासन िदया. मौके पर जितेंद्र तिवारी ने जामुिड़या अंचल के एक पत्रकार के पुत्र के शारीरिक अस्वस्थता को देखते हुए उसे आर्थिक मदद दी.

Next Article

Exit mobile version