नदियों, तालाबों के छठ घाटों की सफाई शुरू
आसनसोल/बर्नपुर : शिल्पांचल के विभिन्न तालाब में छठ घाटों की सफाई शुरू हो गयी है. दिलदारनगर स्थित दुधिया तालाब, आसनसोल ग्राम रामसायर तालाब, घ्रुवडंगाल स्थित सीतासायर तालाब, नवाघंटी तालाब, पुरनिया तालाब, दुधिया तालाब आदि की सफाई का कार्य शुरू हो गया है. सफाई का कार्य नगर निगम के स्तर से किया जा रहा है. साथ […]
आसनसोल/बर्नपुर : शिल्पांचल के विभिन्न तालाब में छठ घाटों की सफाई शुरू हो गयी है. दिलदारनगर स्थित दुधिया तालाब, आसनसोल ग्राम रामसायर तालाब, घ्रुवडंगाल स्थित सीतासायर तालाब, नवाघंटी तालाब, पुरनिया तालाब, दुधिया तालाब आदि की सफाई का कार्य शुरू हो गया है.
सफाई का कार्य नगर निगम के स्तर से किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय निवासी भी अपने स्तर से घाटों की सफाई में लग गये है. विभिन्न नदियों तथा तालाबों के छठ घाटों के किनारे घास को काटा जा रहा है. बारिश के कारण घास छिल कर छोड दिया गया है.
दामोदर नदी के विभिन्न छठ घाटों का नगर निगम अधिकारियों ने निरीक्षण किया था. रविवार को छठ पूजा कमेटी इलाके का मुआयना करेगी. छठ घाट की ओर जाने वाली सड़कों को ठीक करने के लिए पहल की जायेगी. इसकी जानकारी बोरो पांच के अधिकारियो को दिया जायेगा. मां शारदे छठ पूजा कमेटी के मनोज चौरसिया ने बताया कि बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है.
प्रशासन को नदी में खतरे के निशान लगाने होगे. जिससे लोगो खतरनाक जगहो से दूर रहे. भूतनाथ मंदिर के पीछे के निकासी मार्ग की मरम्मत करनी होगी. रविवार को कुछ लोगों को साथ लेकर इलाके का जायजा लिया जायेगा. उसके बाद कार्यो की सूची नगर निगम के अभियंता काजल गोस्वामी को दी जायेगी.